पुलिस ने बरामद किये 3 करोड़ रुपये बीजेपी नेता की कार से
09/09/2016
गाजियाबाद
इंदिरापुरम में चेकिंग के दौरान दिल्ली से लखनऊ जा रही एक कार में गाजियाबाद पुलिस ने 3 करोड़ रुपये बरामद किये हैं। सूत्रों ने बताया है कि, एक बीजेपी नेता की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने जब शक के आधार पर चेकिंग की तो कार के अंदर से 4 बैग मिले, बैग में 3 करोड़ रुपये थे।
बताते हैं कि एक स्विफ्ट कार को एनएच 24 पर काला पत्थर के पास पुलिस शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका, लेकिन कार के ड्राइवर ने बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश की। पर पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। फिर पुलिस ने कार की तलाशी ली, तलाशी के दौरान कार में से तीन करोड़ रुपये मिले। उसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया और उसमें सवार दो लोगों को लेकर इंदिरापुरम थाने लेकर पहुँच गयी।
पुलिस ने जब कार में बैठे दो लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह पैसा बीजेपी का है और वह ये तीन करोड़ रुपये लखनऊ ले जा रहे थे पार्टी फंड में जमा करने के लिए। रकम बरामद होने के बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने भाजपा नेता अनूप अग्रवाल और सिद्धार्थ शुक्ला से पूछताछ की। उनका कहना है कि ये पैसा वे पार्टी फंड में जमा करने जा रहे थे। पुलिस तहकीकात करने में लग गई है।
POST YOUR COMMENTS