पीएम मोदी की रैली कोलकाता में आयोजित की जाएगी
07/07/2016
अप्रैल-मई में होने वाले पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के कई हिस्सों में छह रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस की जानकारी दी। दिलीप के अनुसार, महानगर कोलकाता के साथ उत्तर बंगाल स्थित सिलीगुड़ी में दो रैलियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी अपना चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। ओसके पश्चात् ही राज्य के अलग अलग हिस्सों में चार अन्य रैलियां आयोजित की जाएंगी।
दिलीप घोष से मिली खबर के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे केंद्रीय नेता भी साथ में यहां चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा नेताओं ने मोदी की रैलियों के लिए सुरक्षा टीम ने समुचित स्थलों की तलाश शुरू कर दी है। कोलकाता व सिलीगुड़ी के अलावा भाजपा पार्टी कृष्णनगर, मालदा, बीरभूम, बांकुड़ा, पुरुलिया और आसनसोल में प्रधानमंत्री की रैली की संभावनाएं खोजी जा रही हैं। प्रदेश भाजपा सचिव असीम सरकार के मुताबिक पिछले एक साल के बीच पार्टी यहां अपने लक्ष्य से कुछ दूर हो गयी है। इस वजह से उसकी लोकप्रियता में भी गिरावट आ चुकी है। उनके मुताबिक साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के अभियान से भाजपा को बहुत लाभ मिला था। मोदी के दौरों से विधानसभा चुनावों में भी भाजपा सरकार के वोट बढ़ने की उम्मीद है।
भाजपा पार्टी जानकारों के मुताबिक प्रदेश के नेता राज्य की 294 विधानसभा सीटों में 40 से 42 सीटों पर वे अपनी भरपूर्ण ताकत देना चाहते हैं। तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा की इन सीटों को कड़ी टक्कर देते हुए उसका उद्देश्य कम से कम तीन-चार सीटों को हासिल करना है। वही असीम कहते हैं कि पार्टी की 40-42 सीटों पर अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ कड़ा मुकाबला करने की स्थिति में है। इस सीटो पार अपनी पूरी ताकत लगा दी जाएगी। मोदी व अमित शाह की रैलियां उन इलाकों में भी कराने की योजना बनी है। उन्होंने बताया कि मोदी व शाह के अलावा पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, सिद्धार्थनाथ सिंह, राहुल सिन्हा व बाबुल सुप्रियो समेत कई नेता भी यहां चुनाव अभियान में सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे।
POST YOUR COMMENTS