पीएम मोदी का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में स्थापित होगा
22/04/2016
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार के दिन विश्व के उन प्रमुख नेताओं में शामिल हो गए है जिनके मैडम तुसाद के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालयों में मोम के पुतले लगे हैं। अपने 7, रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर अपने मोम के पुतले से 65 वर्षीय पीएम मोदी सामने हुए। प्रधानमंत्री का मोम का पुतला अब लंदन स्थित मैडम तुसाद के मुख्यालय पहुंचेगा, जहां लंदन में 28 अप्रैल को इसे आम लोगों के देखने के लिए खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पुतले में उन्होंने अपने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते की मुद्रा में खड़े हैं तथा उन्होंने कुर्ता पायजामा के साथ क्रीम कलर का जैकेट भी पहना हुआ है।
लंदन के मैडम तुसाद द्वारा पोस्ट किए गये एक वीडियों में मोदी कह रहे हैं, मैं क्या बोल सकता हूं? जहां तक कला की बात है तो मैडम तुसाद की पूरी टीम अपना काम करने में असाधारण है। सामान्य तौर पर जो काम भगवान ब्रह्मा करते हैं वही काम मैडम तुसाद के कलाकार कर रहे हैं। आज, अपनी जनता का प्रधान सेवक होने के नाते मुझे अपने मोम से बने पुतले से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के मोम के चार पुतले बनाने में विश्व के प्रसिद्ध संग्रहालय के कलाकारों की पूरी टीम को करीब चार महीने लगे। इस पुतले को बनाने में डेढ़ लाख पौंड की लागत आई। हालांकि इस वीडियो में मोदी को अपने मोम के पुतले को करीब से देखता हुआ दिखाया गया है, इस वीडियो की रिकॉर्डिंग उस समय की गयी जब उन्हें यह दिखाने लाया गया था।
मैडम तुसाद का प्रसिद्ध संग्रहालय जहा मोम के पुतलों को रखा जाता है उसकी स्थापना 1836 में लंदन की गयी थी। हालांकि वर्तमान समय में विश्व के बीस शहरों में इस संग्रहालय की शाखाएं हैं। लंदन के मैडम तुसाद के प्रसिद्ध संग्रहालय में इंडिया के प्रधानमंत्री मोदी के मोम का यह पुतला कई वैश्विक नेताओं- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, जर्मन चांसलर एंगेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के मोम के पुतले के साथ 28 अप्रैल को साथ में दिखाई देगा।
तमाम भारतीयों के पुतले भी मैडम तुसाद के म्यूजियम में गए है
लंदन स्थित मैडम तुसाद के संग्रहालय में कई भारतीय हस्तियों के पुतले वहा पर मौजूद हैं। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फ़िल्मीजगत के अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, करीना कपूर के पुतले मैडम तुसाद के म्यूजियम में शोभा को और बढ़ा रहे हैं। इसमें दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार अपना पुतला इस म्यूजियम में रखेने से इनकार कर चुके हैं।
POST YOUR COMMENTS