‘पा’ वाली बीमारी से पीड़ित है 4 साल का बच्चा…
13/08/2016
बांग्लादेश में रहने वाला एक 4 वर्षीय बच्चा बायेजीद सिकदर एक अजीबोगरीब बीमारी से ग्रशित है इस बीमारी के कारण वह बचपन में ही एक बूढ़े व्यक्ति की तरह दिखाई देता है। उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बायेजीद सिकदर एक गरीब किसान का बेटा है उसकी स्थिति देखकर ढाका के एक बड़े अस्पताल के डॉक्टर उसके रोग को जान कर उसका मुफ्त में उपचार करने का फैसला किया है।
इस रहस्यमयी बीमारी के कारण बायेजीद दिल की बीमारी, देखने और सुनने संबंधित परेशानी का भी सामना कर रहा है। बायेजीद के पिता, लाब्लू सिकदर ने कहा कि जब उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाया था तो कई डॉक्टर उसे देखकर उसकी बीमारी को नही समझ सके।
सिकदर ने यह भी कहा कि, “उसका स्थानीय अस्पतालों में उसका उपचार कराने के लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच दी। हम लोग बायेजीद के इलाज के लिए कई बाबाओ और हाकिमो के पास भी गए पर बायेजीद की हालत में कोई भी सुधार नहीं हुआ। ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अब हमारी आखिरी उम्मीद है।’’
अब ढाका के इस अस्पताल में डॉक्टर द्वारा जताये गए विश्वास के कारण बायेजीद के परिवार की उम्मीद बढ़ गयी है उन्हें लगने लगा है कि उनका बेटा भी अब सामान्य बच्चों की तरह जीवन यापन कर पायेगा।
POST YOUR COMMENTS