न्यू इंडिया और एशिया की सबसे लंबी सुरंग, एक साल में बचेंगे 99 करोड़…
16/04/2017
पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का इनॉगरेशन किया। इसके साथ ही अब सुरंग में पर वाहनों का आनाजाना शुरू हो जाएगा। 9 किमी लंबी इस सुरंग को बनाने में 2519 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। पीएम ने इस सुरंग को जनता को समर्पित कर दिया।
कैसी है सुरंग?
- करीब 2,519 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये सुरंग जम्मू और श्रीनगर के बीच नेशनल हाईवे 44 के प्रपोज्ड एक्सटेंशन का हिस्सा है।
- दुर्गम इलाके में बनी इस सुरंग से जम्मू और कश्मीर के बीच यात्रा के वक्त में दो घंटे की कमी आएगी।
- इस सुरंग को इंटीग्रेटेड टनल कंट्रोल सिस्टम से लैस किया गया है, जिसमें एयर, कम्युनिकेशन, बिजली आपूर्ति और किसी घटना की पहचान की जा सकेगी।
- यहां हर 150 मीटर पर एक एसओएस कॉल बाक्स और अग्निरोधक सिस्टम लगाया गया है।
- सुरंग में आग या सेफ्टी इक्विपमेंट्स इंटरनेशनल लेवल के लगाए गए हैं।
सुरंग की खासियत
- चेनानी और नाशरी के बिच बनी 9.2 किमी लम्बी ये सुरंग एशिया की सबसे लम्बी टनल है।
- सुरंग से जम्मू और श्रीनगर के बीच की जर्नी का वक्त घटकर दो घंटे तक कम हो जाएगा। चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 9 किलोमीटर रह जाएगी।
- अभी आप जिस सफ़र को 2 घंटे में पूरा करते हैं। वो सिर्फ 15मिनट में पूरा हो जयेगा।
- सुरंग के अंदर टोटल 124 हाई क्वालिटी CCTV कैमरा लगेंगे।
- किसी भी इमरजेंसी के लिए टनल के पैरलल एक एस्केप टनल बनाई गयी है।
- एस्केप टनल और मेन सुरंग को बिच में जोड़ने के लिए हर 300 मीटर पर 29 क्रॉस पास बने हैं।
- प्रोजेक्ट की स्टार्टिंग लगत 1200 करोड़ रूपये थी। लेकिन बन्ने में 2519 करोड़ रूपये खर्च हुए।
- टनल शुरू होने के बाद हर रोज़ तक़रीबन 27 लाख रूपए के ईधन की बचत होगी।
- टनल से रोजाना करीब 15हज़ार गाड़िया गुजरेंगी। इसके दोनों ओर टोल प्लाजा भी बनाया गया है।
- हर 8 मीटर पर हवा अंदर आने और हर 100 मीटर पर हवा बाहर जाने के लिए एयर ब्रांड्स लगे हैं।
POST YOUR COMMENTS