‘नीरजा’ में अभिनय करते दिखेगे: शेखर
07/07/2016
आजकल बॉलीवुड में एक तरफ कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पर गाना गाने का सुरूर चढ़ा है, तो वही दूसरी ओर कई संगीतकार और गायक बॉलीवुड में अभिनेता बनने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं. पहले से ही इस सूची में किशोर कुमार से लेकर हिमेश रेशमिया तक के नाम शामिल थे लेकिन अब संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी के शेखर भी अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं. इस साल 19 फरवरी को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘नीरजा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे शेखर रवजिआनी. हाल ही में शेखर ने बताया, ‘संगीत, अभिनय और पेंटिंग एक कला है जो आप को अभिव्यक्ति का अवसर देती है, फ़िलहाल अभिनय मेरे लिए नया है और मैं सिर्फ इसका आनंद लेना चाहता हूं’ शेखर से पहले भी कई गायक और संगीतकार अभिनय की दुन्य में अपना हाथ आज़मा चुके हैं, जिसमे उन्हें कमयाबी मिली है.
साल 2007 में आई फ़िल्म ‘आप का सुरूर’ में संगीतकार से अभिनेता बने हिमेश रेशमिया अब तक नौ फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फ़िल्म ‘तेरा सुरूर’ का ट्रेलर भी रिलीज़ किया. हिमेश से पहले भी मशहूर गायक सोनू निगम ने ‘लव इन नेपाल’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी कई फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं लेकिन हर बार सोनू और उनकी फ़िल्मों को बॉक्स ऑफिस पर निराशा ही हाथ लगी. बॉलीवुड के पॉपुलर पॉप सिंगर यो यो हनी सिंह भी पंजाबी फ़िल्मों के साथ-साथ साल 2014 में आई बॉलीवुड फ़िल्म ‘द एक्सपोज़’ में अभिनय कर चुके हैं लेकिन फ़िलहाल उन्हें भी सफलता नहीं मिली है. संगीतकार से अभिनेता बनने वालों में मशहूर किशोर कुमार ही एक एसे अभिनेता थे जो संगीत के साथ-साथ अभिनय में भी सफल रहे है.
POST YOUR COMMENTS