नीरजा की मां को नजर आयी सोनम बेटी जैसी
04/07/2016
निर्देशक राम माधवानी ने नीरजा पर ‘बायोपिक’ बनाई है, जो साल 1986 में हुए पैन-एम विमान अपहरण कांड में मारी गई एयर होस्टेस ‘नीरजा भनोट’ की ज़िंदगी पर आधारित है जिससे वह अगले साल 19 फ़रवरी को रिलीज़ करेगे. अभिनेत्री सोनम कपूर इस फ़िल्म में ‘नीरजा भनोट’ के किरदार में नज़र आएँगी. बायोपिक रिलीज़ होने पर कई समस्या जुड़ी होती है कि उस व्यक्ति या विषय से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत होने का ख़तरा बना रहता है. फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद कई बार धार्मिक संवेदना या पारिवारिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाया जाता हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म “बाजीराव मस्तानी” और साल 2011 में रीलीज़ हुई फ़िल्म “डर्टी पिक्चर” पर भी विवाद हुआ था.
साल 2016 में मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर बनने वाली ‘बायोपिक’ में इमरान हाशमी अभिनय करते नजर आयेंगे. उन्होंने भी इस फ़िल्म पर कुछ समय पहले विवाद होने की संभावना जताई थी. ऐसे में एयर होस्टेस ‘नीरजा भनोट’ की ज़िंदगी पर आधारित फ़िल्म ‘नीरजा’ पर भी विवाद होने की संभावना है. फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर, इस फ़िल्म से जुड़े दूसरे लोगों के साथ-साथ नीरजा के भाई अनीश और अखिल भनोट भी वहा मौजूद थे.
लॉन्च के दौरान निर्देशक राम माधवानी ने बताया, ‘नीरजा पर फ़िल्म बनाना मेरी लिए बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी थी. नीरजा ने अपनी जिंदगी के वो 16 घंटे कैसे बिताए होंगे, उन यात्रियों की क्या स्थिति रही होगी, उन सभी घटनाओं को फ़िल्म में सही सही दिखाना पाना आसान नहीं था. लेकिन हमें लगता है हम सफ़लतापूर्वक यह कर पाए, फ़िल्म के दौरान नीरजा के परिवार ने हमारा बहुत सहयोग दिया.’ अनीश भनोट ने बताया, ‘जब फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी, तब सोनम कपूर कई बार घर आईं. जब सोनम पहली बार हमारे घर आईं तो माँ रमा भनोट ने कहा, ये तो मेरी लाडो है, मतलब यह नीरजा ही लगती है. आज ट्रेलर को देखने के बाद मैं यही कहूंगा कि नीरजा पर इससे अच्छी फ़िल्म नहीं बन सकती हैं.’ यह फ़िल्म को अगले साल 19 फ़रवरी को रीलीज़ की जाएगी. इस तारीख़़ का नीरजा के जिंदगी से कुछ लेना देना नहीं है क्योंकि नीरजा का जन्म 5 सितंबर और मृत्यु 7 सितंबर को हुई थी.
POST YOUR COMMENTS