Saturday, 25/3/2023 | 4:37 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment

नवाज शरीफ़ से मिलने जाएंगे मोदी पाकिस्तान

PM-Nawaz-Sharif-Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ़गानिस्तान की यात्रा से लौटते समय पाकिस्तान जाएंगे. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट पर यह जानकारी दी है. शुक्रवार के दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का जन्मदिन भी है. मोदी जी वहां लाहौर में नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात करेंगे और उनको जन्मदिन की देगे. मोदी का यह पहला दौरा पाकिस्तान में होगा. ट्विटर पर मोदी ने नवाज़ शरीफ़ को जन्मदिन की मुबारकबाद भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिन की यात्रा को ख़त्म करके अफ़ग़ानिस्तान पहुंचे थे. काबुल में मोदी ने भारत की ओर से बनाए गए अफ़ग़ानिस्तान की संसद का उद्घाटन भी किया. भारत ने इस संसद भवन का निर्माण करवाया है. उद्घाटन समाप्त होने के बाद उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि, “यह अफ़ग़ानिस्तान के लोकतंत्र के विकास की दिशा में एक छोटा सा सहयोग भारत की ओर से है. प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि, ‘अफ़ग़ानिस्तान में विकास तभी सम्भव होगा, जब सीमा पार से चरमपंथ नहीं फलेगा-फूलेगा. ऐसा तब होगा जब चरमपंथ की शरणस्थलियों और नर्सरियों को बंद किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में भारत की मौज़ूदगी उसके सहयोग, विकाश और पुनर्निर्माण के लिए है, विनाश के लिए नहीं. अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के शहीदों के 500 बच्चों के लिए प्रधानमंत्री ने छात्रवृत्ति की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ान युवाओं को पहले से मिल रहा वज़ीफ़ा जारी रहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि, “भारत अफ़ग़ान युवाओं को हर तरह के प्रशिक्षण देगा और मेडिकल, सैटेलाइट और सुरक्षा के क्षेत्र में भी अफ़ग़ानिस्तान की मदद करेगा.”

अफ़गान के लोग जब अपने भविष्य की ज़िम्मेदारी लेंगे तब दुनिया को एकजुटता और समर्थन के लिए उनके साथ खड़ा होना होगा. उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें बेहद खुशी हुई कि संसद भवन का नाम ‘अटल ब्लॉक’ रखा गया है. उनका कहना था, 11 साल पहले अटल जी ने करज़ई साहब के साथ इस परियोजना का सपना देखा था और अटल बिहारी जी के जन्मदिन से अच्छा दिन उद्घाटन के लिए नहीं चुन सकते थे.

Advertisment

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2022-23 News18Network | Derben Clove by News18Network Our Partner Indian Business And Mobile Technology