धोनी ‘राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स’ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे
07/07/2016
विशाखापत्तनम में रविवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीसरा और आख़िरी टी-20 मैच को 9 विकेट से जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस साल आईपीएल-9 के आगामी सीज़न के दौरान अपनी नई टीम ‘राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स’ की आधिकारिक जर्सी के लॉन्च का अवसर था. अब आईपीएल में राइज़िंग पुणे की कप्तानी करते दिखेगे, भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह.
आठ सालो से ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ की कमान संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, “यह कहना झूठ होगा अगर मैं कहूं कि अब उस टीम से मेरा कोई लेना-देना नही है.” स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाज़ी के लिए प्रतिबंधित की गई चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में धोनी ने बताया कि इस टीम के साथ उनका भावनात्मक रूप से विशेष नाता रहा है. साथ ही धोनी ने बताया कि अब प्रोफेशनल तौर पर अगले दो साल के लिए पुणे की टीम उनके लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण है और ‘राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स’ टीम के लिए वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का कोशिश करेंगे.
धोनी के अनुसार, इस साल आईपीएल-9 में शामिल की गईं दो नई टीमों राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस पर काफी दबाव रहेगा. उनका कहना है कि यह देखना दिलचस्प होगा कि ये टीमें कितनी कम समय में अपने आपको ढाल पाती है. धोनी ने कहा कि आईपीएल सीरिज अकेले खिलाड़ी का खेल नही है. धोनी ने यह भी बताया कि यह सच है कि आईपीएल से कई बुरी बातें जुड़ी हैं परन्तु सकारात्मक पहलू भी इसके देखने चाहिए, उन्होंने बताया कि इसमें पैसा भी है, जो बुरी बात नही है. खासतौर पर आईपीएल के माध्यम से बेहतरीन खिलाड़ी की तलाश करना आसान है.
POST YOUR COMMENTS