दिल्ली पुलिस में 4669 पदों पर भर्ती शुरू
17/09/2016
दिल्ली पुलिस में स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) ने कान्स्टेबल पद पर 4669 वेकंसी जारी की है। स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने 4669 पदों पर पुरुष और महिला अस्थाई कान्स्टेबल (एक्जिक्यूटिव) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट को इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी पड़ेगी। योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
वेबसाइट : http://ssconline.nic.in
ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होने की तिथि : 10 सितंबर 2016
अंतिम तारीख ऑनलाइन आवेदन करने की : 10 अक्टूबर 2016
ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर 2016
परीक्षा की तारीख : 04 मार्च 2017
आयु सीमा: 18 से 21 वर्ष के बीच
ऐसे करे आवेदन:
- वेबसाइट http://ssconline.nic.in के माध्यम से उम्मीदवार अपना आवेदन 10 सितंबर 2016 से 10 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- http://ssconline.nic.in इस लिंक को ओपन करे ।
3. रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे, आपको ये स्क्रीन प्राप्त होगी ।
4. मांगी गयी डिटेल को फिल करे (a) Candidate’s name (b) Father’s name (c) Candidate’s date of birth (d) Candidate’s gender
5. रजिस्ट्रेशन जारी रखने के लिए Enter पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन रोकने के लिए close पर क्लिक करे ।
6. फिर मांगी गयी अपनी Personal Detail और Basic Detail फिल करे ।
7. Candidate ध्यान दे कि वो अपनी डिटेल सावधानीपूर्वक भरे क्योंकि एक बार enter कर देने के बाद कैंडिडेट की डिटेल Commission’ Server में सेव हो जाएगी।
8. Candidate से अगर फॉर्म भरते वक़्त कोई मिस्टेक हो गयी हो तो वो editing the registration part में जाकर अपनी गलती सुधार सकता है ।
POST YOUR COMMENTS