टी-20 मैच में भारत की शर्मनाक हार
07/07/2016
पुणे में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टी-20 मैच में श्रीलंका की टीम पाँच विकेट से जीत हासिल की है. टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाज़ी का मौका दिया था और पूरी भारतीय टीम 18.5 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद जवाब में श्रीलंका ने 18 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया. श्रीलंका की तरफ से टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. वही बल्लेबाज चामरा कपूगेदारा ने 25 और मिलिंदा सिरीवर्धना ने 21 रनों का योगदान दिया.
टी-20 के पहले मैच में भारत की तरफ से नेहरा और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए जबकि सुरेश रैना ने एक विकेट चटकाया. भारत की ओर से इससे पहले आर अश्विन ने सबसे अधिक 31 रन बनाए. धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हुए जबकि अजिंक्य रहाणे सिर्फ़ चार रन ही बना पाए. पुणे में अपना पहला मैच खेल रहे श्रीलंका के गेंदबाज़ कसुन रचिथ ने भारत के दो बल्लेबाज़ों को अपने पहले ही ओवर में आउट कर दिया. 10 ओवर के अन्दर ही छह बल्लेबाज़ भारत के आउट हो चुके थे और उस समय भारत का स्कोर मात्र 54 रन का था. इस बार भारतीय बल्लेबाज बेहाल नजर आये, शिखर धवन 9, रैना 20, युवराज 10 और धोनी मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए. भारत के आठ विकेट गिरने के बाद स्कोर 72 रन था. हालांकि नौंवे विकेट के लिए अश्विन और नेहरा ने 28 रन जोड़े और स्कोर को 100 रन तक पहुंचा दिया. अभी दो मुक़ाबले इस सिरीज़ में बाक़ी हैं. इस सिरीज़ का अगला मैच 12 और 14 फ़रवरी को क्रमश: रांची और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे. भारतीय टीम इस बार उम्मीद से ज्यादा
POST YOUR COMMENTS