टी-20 के अंतिम मैच में भारत का क्लीन स्वीप
08/07/2016
सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और आखरी टी-20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ 3-0 से जीत ली. सिरीज़ में धमाकेदार प्रदर्शन कीकी वजह से भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सबसे ऊपर (पहले स्थान पर) पहुँच गई है. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज़ की टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के शानदार शतक की वजह से 197 रन की पारी खेली. भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए और अंतिम टी-20 मैच का मुक़ाबला जीत लिया.
भारत की पारी में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरूआत की. शिखर धवन 9 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. जबकि वही रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में पाँच चौकों और एक छक्के लगाकर 52 रन बनाए. शिखर धवन के बाद आए विराट कोहली 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. इंडिया की तरफ से सुरेश रैना 49 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि युवराज सिंह 12 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 26 और उस्मान ख़्वाजा ने 14 रन बनाए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉटसन 71 गेंदों में 124 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10 चौके और छह छक्के की मदद से 124 रन बनाए. भारत की ओर से नेहरा, बुमराह, अश्विन, जडेजा और युवराज ने एक-एक विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया ने 9.85 रन प्रति ओवर की औसत से पाँच विकेट खोकर 197 रन ही बना पायी. तीन मैचों की इस सीरीज़ को भारत पहले ही दो मैच जीतकर अपने नाम कर चुका है. लेकिन सीरिज के अंतिम मैच को जीतकर भारत ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली.
POST YOUR COMMENTS