टीम इंडिया के साथ नंबर वन के बल्लेबाज बने विराट कोहली
07/07/2016
भारतीय टीम की ‘रन मशीन’ में विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा किसी स्वर्णिम दौरे से कम नहीं रहा। वनडे मैच में 2 शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने टी-20 मैच सीरीज में बेहद शानदार की बल्लेबाजी की। उन्होंने एक के बाद एक तीनों मैचों में अर्द्धशतक बनाते हुए कुल 199 रन बनाए। ऐसा पहली बार हुआ है जब विराट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में एक के बाद एक करके अर्द्धशतक बनाए हो। विराट कोहली ही नहीं भारत की ओर से लगातार 2 टी-20 अर्धशतक लगाने वाले वे पहले बल्लेबाज भी बन गए। अपने स्वर्णिम दौरे में वह पहले मैच में शतक से चूक गए, लेकिन उनका रन बनाने का अभियान नहीं थमा। उनके बल्ले ने नाबाद 90, नाबाद 59 और 50 रनों की पारियां खेली जिसका विराट को दोहरा ईनाम भी मिला।
सिडनी में हुए टी-20 के बाद विराट को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया। फिर सीरीज के एक दिन बाद वह आईसीसी में टी-20 में बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर के बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ऐरोन फिंच को हटाकर शीर्ष पायदान पर अपना नाम दर्ज करा लिया। टी-20 सीरीज से पहले खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 2 शतकों के साथ 381 रन भी बनाए और वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। विराट कोहली समेत अन्य बल्लेबाजों की ही बल्लेबाजी का कमाल रहा कि इस दौरे के शुरुआती 4 मैचों में हार के बाद अगले 4 मैच जीतकर अपने दौरे का अंत जीत के साथ किया। इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए रैंकिंग की लिहाज से बड़ी खबर आई।
बीते रविवार को रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी-20 मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में क्लीन स्वीप का फायदा भारत को रैंकिंग में मिला। भारतीय टीम आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज को पछाड़ते हुए नंबर वन बन गई है। भारत 120 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गया है। टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम आठवें स्थान पर थी। भारत के बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के 118-118 अंक हैं लेकिन दशमलव की गणना में वेस्टइंडीज आगे निकल गयी है इसलिए वह दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे से आठवें स्थान पर चली गई है।
सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 118 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान थी, लेकिन भारत के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 110 रेटिंग अंक हो गए। इस सूची में इंग्लैंड 117 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड 116 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। वही दक्षिण अफ्रीका 115 अंकों के साथ छठे और पाकिस्तान 113 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। भारत इस समय क्रिकेट के 3 प्रारूपों में 2 (टेस्ट और टी-20) में नंबर वन बना हुआ है। टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में भी इस समय नंबर वन पर है। टीम 110 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 109 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे वहीं दक्षिण अफ्रीका 109 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया है। दशमलव की गणना में दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया टीम आगे है। हालांकि वनडे रैंकिंग में भारत ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम 113 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि 128 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।
POST YOUR COMMENTS