जेटली ने कीर्ति आजाद पर गंभीर आरोप लगाया, सोनिया को भी लिया घेरे में
02/07/2016
दिल्ली में स्थित कोटला मैदान के निर्माण पर कथित तौर में हुई धांधली कीजांच की मांग करने वाले सांसद कीर्ति आजाद पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निशाना लिया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान सांसद ने सोनियागांधी के साथ मिलकर मेरे खिलाफ जांच करने की मांग की थी।
अरुण जेटली ने कहा, “हमारे एक सांसद ने कांग्रेस सरकार को पत्र भेजा था, वे अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले थे। सोनिया गांधी और उन्होंने कहा था कि, “हम जेटलीको निपटा देंगे”।हालांकि, इस दौरान उन्होंने कीर्ति आजाद का नाम नहींलिया था। लेकिन दरभंगा से सांसद आजाद जिस तरह से डीडीसीए में हुए घोटाले कीजांच की मांग कर रहे हैं उन्हें देख कर ये साफ हो गया है कि ये इशारा उन्हींके लिए हो सकता है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस बार-बार आजाद का नामलेकर जांच का मुद्दा उठा रही हैं और खुद आजाद ने रविवार की शामको एक प्रेस वार्ता कर कुछ नए खुलासे करने की बात कही है। हालांकि, आजादको बीजेपी ने शीर्ष नेतृत्व केमुद्दे को ना उठाने की चेतावनी भी दे डाली है लेकिन उन्होंने इन सबकी परवाह नहीं की।
POST YOUR COMMENTS