जेएनयू विवाद के बाद सतर्क हुई कांग्रेस सरकार
07/07/2016
जेएनयू में भारत विरोधी स्टेटमेंट और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस सरकार के नेताओं ने खामोशी की चादर ओढ़ ली है। कांग्रेस पार्टी छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद भी अभी तक खुलकर सही स्थिति नहीं तय कर पा रही है। पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने भी इस कार्रवाई पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता शकील ने बताया कि किसी को भी हिन्दुस्तान की धरती पर भारत विरोधी नारा लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। हालांकि शकील ने कहा कि किसी भी अपनी राजनीतिक हित साधने की अनुमति पाना भी सही नहीं माना जायेगा। कांग्रेस पार्टी के महासचिव ने कहा कि जिस किसी ने भी भारत विरोधी नारे लगाए हैं, उनकी सभी की पहचान होनी चाहिए और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए, लेकिन निर्दोष छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करना अनुचित है। उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को सफलता नहीं मिली। यही वजह है कि हार का बदला लेने की भावना से छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कुछ अन्य छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। यह उचित नहीं है। हालांकि हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या प्रकरण में काफी आक्रामक रही कांग्रेस सरकार इस वक्त काफी फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया की शुक्रवार को गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने के पश्चात् कांग्रेस नेता प्रतिक्रिया देने से भाग रहे हैं। शनिवार के दिन दिल्ली पुलिस ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के बारे में विश्वविद्यालय के कुछ और अन्य छात्रों से पूछताछ की वहीं दूसरी ओर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में प्रयुक्त होने लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की उम्मीदे जताई जा रही है। शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाएगा वह जेल जाएगा। इसके साथ ही भाजपा और इसकी छात्र ईकाई एबीवीपी भी बेहद आक्रामक मूड में है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार इसे काफी संवेदनशील मुद्दा माना जा रहा है। नारे बाजी करने वाले छात्रों तथा आयोजकों से इसमें कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई है। ऐसे में काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रही नहीं कांग्रेस इस आक्रामक समय में अपना नुकसान नहीं करना चाहेगी।
POST YOUR COMMENTS