जाट आरक्षण: जयपुर-आगरा हाइवे पर भारी जाम
07/07/2016
हरियाणा से लेकर अब जाट आंदोलन की चिनगारी मथुरा में भी भड़कने लगी है। जाट आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलन कारियों भाजपा के कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद 21 फरवरी की दोपहर में एक्सप्रेसवे जाम कर दिया। दोनों तरफ लंबी जाम लग गया। उसी दौरान कुछ समय बाद सूचना पर एसपी अरूण कुमार और एसडीएम महावन चांदनी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी लोगों से बातचीत की और ज्ञापन लिया। इसके बाद यातायात बहाल हो पाया। उधर दिल्ली-आगरा हाइवे एक्सप्रेसवे के पास भी जाट आराक्षणकारी ने जाम जाम लगा दिया था। यहां का जाम रिपोर्ट लिखे जाने तक नहीं खुल पाया था। हाइवे पर जाम लगाकर जाट प्रदर्शनकारी सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वही दूसरी तरफ आगरा और मथुरा हाइवे पर भी जाट प्रदर्शनकारियों जाम लग दिया था। गाडियों में भर भर कर सभी प्रदर्शनकारी सुबह मथुरा पहुचने लगे थे। गांव गांव से मथुरा आये प्रदर्शनकारी लोगों ने बीजेपी के जुबली पार्क स्थित कार्यालय पर सबसे पहले प्रदर्शन किया। इसके पश्चात् भारतीय किसान यूनियन और रालोद से मिले लोगों के साथ लगभग हजारों से भी अधिक जाट समाज के लोग राया कट से एक्सप्रेसवे पहुंच गये। यहां उन्होंने दोनों तरफ से एक्सप्रेसवे जाम कर दिया। मथुरा में जाट नेता एचपी सिंह परिहार के नेतृत्व में हाइवे पर प्रदर्शनकारी ने बैठक भी आयोजित गई थी। जाट आरक्षण की वजह से कोसी से निजामुद्दीन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी रद्द कर दी गई थी। वही आरक्षण की आग किरावली में भड़की और जयपुर-आगरा हाइवे पर भी आरक्षण कारियों ने जाम लगा दिया है।
POST YOUR COMMENTS