जल्द ही ‘कॉमेडी स्टाइल’ में साथ दिखेगे गुत्थी और कपिल
07/07/2016
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा और उनकी शर्मा फॅमिली जल्द ही सोनी टीवी पर अपने नए शो के साथ नजर आ सकते हैं. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्थी का रोल निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘दोस्तों कपिल और सुनील जल्द ही सोनी पर दिखाई देंगे कॉमेडी स्टाइल में’ दरअसल पिछले महीने कलर्स चैनल पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के बंद होने के बाद कपिल शर्मा के प्रशंसकों को उनके नए शो का इंतज़ार है.
कई ऐसे लोग भी है जिनका मानना है कि कलर्स के एक अन्य शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ को मिल रही तव्वजो के कारण ही कपिल ने अपने शो को बंद कर दिया. वहां कुछ लोगों को लगा कि कपिल के शो को छोड़कर जाने का कारण कलर्स चैनल से मनमुटाव था, लेकिन असली वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. नए शो के बारे में सुनील ग्रोवर से संपर्क किया तो उन्होंने इसकी पुष्टि तो की लेकिन यह नहीं बताया कि कॉमेडी स्टाइल कार्यक्रम का नाम होगा या वह कॉमेडी शैली की बात कर रहे हैं.
सुनील ग्रोवर ने बताया कि, इसके लिए इंतज़ार करना पड़ेगा. वैसे कपिल शर्मा के सोनी पर आने की बात तब और मुमकिन लगने लगी थी, जब उन्होंने कलर्स चैनल के साथ कॉ़न्ट्रेक्ट में रहते हुए भी सोनी चैनल के लिए फ़िल्मफेयर आवार्ड होस्ट किया था. वहीं कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने कहा, ‘हम कपिल से किसी मतभेद के कारण अलग नहीं हुए लेकिन वह हमारे साथ रहकर प्रतिद्वंद्वी चैनल के साथ काम कर रहे थे’.
शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ को लाने के बारे में चैनल के सीईओ नायक ने कहा, ‘कपिल ने अपनी व्यस्तता और अपनी प्राइस खुद ही बढ़ा ली थी और फिर शो को दो की जगह एक दिन कर दिया था. ऐसे में हमारे पास बहुत विकल्प नहीं बचे थे.’ फ़िलहाल यह निश्चित है कि कलर्स चैनल को छोड़कर निकला शर्मा परिवार अब सोनी चैनल पर कॉमेडी करता दिखेगा. लेकिन कब और कैसे यह तो प्रोमो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.
POST YOUR COMMENTS