जल्द ही कृष्णा से होगी कपिल की टक्कर
07/07/2016
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने नए शो ‘कॉमेडी स्टाइल’ के साथ जल्दी ही छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे। दरअसल वीकेंड में उनका यह शो सोनी चैनल पर उसी समय पर (रात 10 बजे से) प्रसारित होगा, जिस समय कलर्स चैनल पर कृष्णा अभिषेक का शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ आते हैं। खास बात तो यह है कि, सोनी टीवी पर अकेले कपिल शर्मा ही नहीं, बल्कि उनके साथ गुत्थी (सुनील ग्रोवर), दादी (अली असगर) और पलक (कीकू शारदा) सहित उनकी पूरी टीम नजर आएगी। सूत्रों के मुताबिक, सभी टीम मेंबर्स सोनी के सीईओ से मुलाकात कर चुके हैं। कपिल के नए शो की शुरुआत मार्च के अंत में या अप्रैल के पहले हफ्ते से हो सकती है।
हालांकि कपिल शर्मा ने नए शो की पुष्टि न ही की है और न ही इससे इनकार किया है। हाल ही में ट्विटर पर लौटे कपिल शर्मा से जब उनके एक फैन ने ‘कॉमेडी स्टाइल’ के बारे में पूछा कि वे कब इस शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं तो उनका जवाब था, ‘ये कौनसा शो है।’ कलर्स चैनल का पॉपुलर शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्थी के रोल से फ़ेमस हुए सुनील ग्रोवर ने वापसी के संकेत पहले ही दे चुके हैं। इसी महीने उन्होंने एक ट्वीटर के माध्यम से बताया था कि कपिल और उनकी टीम मानसून से पहले ही टीवी पर लौट आएंगे। ट्वीट में सुनील ने लिखा था, “I want to wear make up soon. See you soon. Before monsoon.”
POST YOUR COMMENTS