जल्दी ही बीएसएनएल 4जी की सेवाए आरम्भ होगी, चंडीगढ़ में सॉफ्ट लांच हुआ
16/01/2016
भारत की सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने भी 4जी एलटीई तकनीक से सेवाएं आरम्भ कर दीं हैं। इसकी शुरूआत देश में बीएसएनएल ने चंडीगढ़ से सॉफ्ट लांच करके की है। कंपनी का दावा है कि इसके बाद ब्रांडबैंड के ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिल सकेगी। लेकिन ग्राहकों को इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। कंपनी बीएसएनएल ने अभी गैर व्यावसायिक आधार पर 4 जी की सेवाएं आरम्भ की है।
मैनेजिंग डायरेक्टर और बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि हम 2500 मेगाहट्ज पर ये सेवा देने वाले पहले सेवाप्रदाता है। अगले माह हम आरएफपी के लिए आवेदन देंगे और संतुति मिलते ही उन सर्किलों में सेवा रेवेन्यू शेरिंग बेसिस पर आरम्भ कर दी जाएगी जहां हमारे पास 2500 मेगाहट्ज का स्पेक्ट्रम है। हमने चंडीगढ़ में 4 जी सेवाओं का सॉफ्ट लांच किया है। यह सेवा अब तक गैर व्यावसायिक है। यह सेवा सीमित संख्या में बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है, जबकि ग्राहक इस सेवा का अनुभव करने के लिए 4 जी सेंटर पर जा सकते हैं।
कंपनी यह दावा कर रही है कि इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहको को 4जी मोबाइल पर 100 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी। बीएसएनएल के पास महाराष्ट्र,आंध्रा प्रदेश,कर्नाटक,गुजरात, तमिल नाडू और कोलकाता को छोड़कर पूरे देश के लिए 4जी स्पेस्ट्रम है। अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हम जल्द शुरू होने वाली रिलायंस जियो से भी बात कर रहे हैं जिससे वह हमारे नेटवर्क (बीएसएनएल) का इस्तेमाल करते हुए अपने ग्राहकों को 4जी सेवा दे सकें। वह हमारे 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल अपने ग्राहकों को सेवा देने में करेंगे तो हम भी बीएसएनएल ग्राहकों को उनकी मदद से 4जी सेवा दे सकेंगे।
POST YOUR COMMENTS