Saturday, 25/3/2023 | 5:03 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment

जबर्दस्त टक्कर के बीच बॉक्स ऑफिस पर किसका रहा जलवा

bajiraoaur-dilwale

इस साल फिल्म जगत की सबसे बड़ी टक्कर इस समय बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। एक तरफशाहरुख और काजोल की हिट जोड़ी है। तो वहीं दूसरी ओर संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी है। प्रमोशन के दौरान दोनों के बीच भीजबर्दस्त टक्कर देखने को मिला था। अब ये टक्कर बॉक्स ऑफिस पर भी हो रही है।

दोनोंही फिल्मों को जबर्दस्त विरोध भी झेलना पड़ रहा है। एक ओर जहां बाजीरावमस्तानी का विरोध इतिहास से छेड़छाड़ के नाम किया जा रहा है। वही दूसरीओर हिंदूवादी संगठन शाहरुख खान की वजह से दिलवाले पर भि विरोध कर रहे हैं। फिल्म समीक्षकों ने यह बताया हैं की बाजीराव मस्तानी दिलवाले से बेहतरहै। लेकिन असली मुकाबला तो कमाई का माना जा रहा है। पहले दिन की कमाई से पताचलेगा की मुकाबले में कौन है आगे।

‘बाजीराव’ पर भारी पड़ रही हैं ‘दिलवाले’

पहले दिन की कमाई के मुताबिक शाहरुख काजोल जोड़ी का जादू दर्शकोंपर चलता दिख रहा है। वेबसाइट बॉलीमूवीरिव्यूज के अनुसार, “दिलवाले ने पहले ही दिन 21 से 22 करोड़ तक की कमाई की है। इस साल की सबसे बड़ी दो हिट फिल्म बजरंगीभाईजान और प्रेम रतन धन पायो के बाद दिलवाले पहले दिन तीसरी सबसे ज्यादाकमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Advertisment

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2022-23 News18Network | Derben Clove by News18Network Our Partner Indian Business And Mobile Technology