चैनल से नाराज़ होकर, कपिल शर्मा बंद करेंगे अपना शो
04/07/2016
कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा लोकप्रिय कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” अगले वर्ष, यानी की 2016 में बंद होने जा रहा है. कपिल शर्मा के मुताबिक़ 17 जनवरी 2016 को कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. दो सालों से चला आ रहा ये कॉमेडी शो को बंद करने का फैसला ख़ुद कपिल शर्मा ने ही किया है. वजह ये बतायी जा रही है की कपिल शर्मा चैनल के रवैये से ‘नाराज़’ है. कपिल की ‘नाराज़गी’ की मुख़्य करण है, कुछ महीनों पहले शुरू हुआ कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जिसमें कृष्णा, सुदेश और भारती इसे होस्ट कर रहे हैं.
“कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” की टीम का आरोप यह है कि चैनल, उनके शो में आने वाले कलाकारों को ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में भी जाने के लिए कहता है कपिल ने बताया की, ‘दोनों ही शो के नाम और फॉर्मेट लगभग ही एक जैसे हैं और अब वो हमारी शो की कॉपी भी कर रहे हैं. ऐसे में शो पर की जाने वाली मेहनत बेकार है.’ कपिल शर्मा ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, यह ठीक है. हम इस शो को जनवरी में बंद करने की योजना बना रहे हैं और इसका आख़िरी एपिसोड 17 जनवरी को प्रसारित किय जायेगा.’
कपिल शर्मा की फ़िल्म की वजह कॉमेडी नाइट्स के बंद होने की बात पहले भी हुई थी लेकिन तब इस शो को हफ़्ते में एक बार प्रसारित किय जा रहा था. लेकिन इस बार कपिल शर्मा ख़ुद ही कह रहे हैं कि वो अब कॉमेडी नाइट्स को आगे नहीं ले जाएंगे. हालांकि कलर्स चैलन की तरफ से इस ख़बर की कोई पुष्टि नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक़ फ़िलहाल अभी शो को जारी रखने की कोशिश की जा रही है. “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” का पहला एपिसोड 22 जून 2013 को प्रसारित किय गया था. इस शो के काफ़ी मशहूर किरदार हैं चाहे हर समय पीने की बात करने वाली दादी (अली असगर) हों या लोगों की सबसे चहेती गुत्थी (सुनील ग्रोवर), घर का नौकर (चंदन प्रभाकर) या फिर कपिल की पत्नी (सुमोना चक्रवर्ती).
POST YOUR COMMENTS