‘चमेली’ के किरदार में नजर आएगी सोनाक्षी सिन्हा
02/07/2016
साल 1986 में रिलीज़ हुई अभिनेता अनिल कपूरऔर अमृता सिंह की अभिनीत फ़िल्म ‘चमेली की शादी’के रिमेक में अभिनेत्रीसोनाक्षी सिन्हा चमेलीका किरदार में नजर आएगी. अंग्रेज़ी अखबारमिड डेमेंआयी ख़बर के मुताबिक निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रु 1986 कीमशहूर हास्य फ़िल्म चमेली की शादीके रिमेक पर काम कर रहे हैं. फ़िल्मसे जुड़े एक सूत्र ने मिड डे को बताया की फ़िल्म की कहानी आज भी समाज के कईहिस्सों को दर्शाती है, भारत में आज भी बहुत सी जगह अंतर-जातीय विवाह काविरोध किया जाता है.
फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के बारे में वे कहते हैं,चमेली के किरदार से एक देसी छवि झलकती है और सिर्फ सोनाक्षी ही उसे बेहतर कर सकती हैं. फ़िल्मके निर्देशक विनय सप्रु ने कहा है, “हां, हम सोनाक्षी सिन्हा से इस फ़िल्म के लिएबात कर रहे हैं. हमने सोनाक्षी के साथ वर्ष 2010 में फ़िल्म ‘दबंग’ के लिएभी साथ काम किया था.” फ़िल्म की औपचारिक घोषणा के बारे में बात करते हुए निर्देशक विनय सप्रु ने बताया कि वे जल्द ही मीडिया के सामने फ़िल्म की कास्ट का खुलासा करेंगे. फ़िल्म चमेली की शादीमें अनिल कपूर का किरदार कौन निभाएगा? इस पर विनय ने कहा, आप थोड़ा सा इंतज़ार करें सब पता चल जाएगा.
POST YOUR COMMENTS