चकराता में आया तेज तूफान, चट्टान गिरने से 10 लोगों की मौत
08/07/2016
तूफान की वजह से उत्तराखंड प्रदेश के चकराता में काफी कोहराम मच गया और कई लोग इस तूफान की चपेट में आ गए। इस प्राकृतिक प्रकोप में करीब दस लोगों की जान जाने की खबर मिली है। चकराता के चातरा गांव में रविवार को देर रात तक तेज तूफान के कारण चट्टान गिर गई। इसके अलावा उत्तराखंड के जौनसार बावर के राजस्व क्षेत्र तहसील त्यूनी में भी रविवार को देर रात तक आये भयानक आंधी तूफान ने हनोल के चातरा गांव के पास की चट्टान को ध्वस्त कर दिया। चट्टान के गिरे से डेरे में रहने वाले 16 नेपाली मजदूरों में से करीब 10 मजदूरों की मौत चट्टान के निचे आने से हो गई। तभी देहरादून के जिलाधिकारी के आदेशों पर चकराता में राहत बचाव कार्य के लिए एसडीएम, एसडीएम विकासनगर, एसडीएम पुरोला सहित कई प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए की मौके पर रवाना हो जाये।
सोमवार सुबह तक स्थानीय लोग और राजस्व की सहायता से जेसीबी के साथ चकराता में राहत बचाव कार्य जारी रहा। बचाव के बाद निकले गये मृतकों में एक महिला दो बच्चों और सात पुरूषों के मरने की सूचना मिली है। इस भयानक तूफान की वजह से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगो के घर तबाह हो गये सभी की छाते टूट गयी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए हनोल से चातरा में बनाये जा रहे मार्ग के निर्माण कार्य के लिए कई मजदूर वहा आए थे। खबरों मुताबिक कहा जा सकता है कि अब तक का यह जौनसार बावर में सबसे बड़ा और भयानक हादसा है। बचाव कार्य में कंप्रेसर की मदद से चट्टान को तोड़ा जा रहा है। अब तक चट्टान के नीचे से तीन शव निकलने में प्रशासन सफल रहे है।
खबरों के अनुसार उत्तरकाशी में आये तूफान और बारिश ने प्रदेश में तबाही मचा दी है। बताया गया कि यहां तेज तूफान की वजह से बहुत से घरों की छते भी उड़ गई है। इसके अलावा पेड़ गिरने से एक आदमी की मौत हो गयी। उधर शहर में सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे और तापमान में भी काफी गिरावट आई है। वही कुमाऊं के तराई क्षेत्र के अलावा उत्तराखंड प्रदेश के और भी कई क्षेत्र में मौसम काफी बदल सा गया है। रुद्रपुर शहर में सोमवार की सुबह से हल्की बारिश हुई है और हल्द्वानी में भी बारिश होने की सम्भावना दिख रही है। इसके साथ ही दो दिन से रुद्रप्रयाग जनपद का आखरी गांव गौंडार में बिजली नहीं आ रही है। बारिश से क्षतिग्रस्त होने की वजह से उरेडा की 100 किलोवाट की जल विद्युत परियोजना की लाइन का विद्युत उत्पादन ठप हो गया।
POST YOUR COMMENTS