खिड़की से बस में चढ़ गईं महिलाएं भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए
19/08/2016
राजस्थान। सरकार की ओर से रक्षाबंधन के पवन अवसर पर महिलाओं के लिए दी गई फ्री यात्रा का बहनों ने खूब लाभ उठाया। दिनभर बस स्टैंड पर भारी भीड़ लगी रही। बुधवार रात 12 बजे से ही रोडवेज बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ लग गई थी। बस स्टेंड पर बस जैसे ही लगी जिसे जहां से जगह मिली वहीं से बस में चढ़ गया। ऐसा जुनून की खिड़की से बस में चढ़ गईं महिलाएं भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए। पूरे राजस्थान में ब्रेहस्पतिवार को जगह-जगह भीड़ और धक्का मिक्की देखने को मिली।
पुरषों के सीट पर भी, महिलाओं ने किया कब्जा…
- सुबह 10 बजे तक बस स्टैंड पर बुकिंग क्लर्कों ने टिकट काटकर सीट देने की व्यवस्था कर रखी थी, मगर भीड़ बढ़ने के कारण महिलाओं ने टिकट लेने और सीट खरीदना ही बंद कर दिया।
- महिलाओं की भीड़ बसों में सीटों को रोकने के लिए बसों के प्लेटफार्म पर लगने के पहले ही जुगाड़ में लग गयी।
- कुछ महिलाएं तो पुरुषों के लिए रिजर्व सीटों पर ही बैठ गयी और उठाने पर भी नहीं उठ रही थी।
- कुछ महिलाओ ने भीड़ से बचने के लिए फ्री यात्रा को अनदेखा कर एक दिन पहले ही यात्रा कर ली।
POST YOUR COMMENTS