‘क्रिस गेल’ ने ठोके 12 गेंदों पर 50 रन
21/01/2016
बल्लेबाज क्रिस गेल ने 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर टी-20 में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए मैच में क्रिस गेल ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिल़ाफ़ ये तूफ़ानी पारी खेली. जब गेल 11 गेंदें खेल चुके थे तो 45 रन बनाकर नॉट आउट थे. फिर उन्होंने एक ज़ोरदार छक्का लगाकर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की. क्रिस गेल 17 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस शानदार पारी में सात छक्के और एक चौका शामिल था.
इस धुआंधार पारी के बावजूद क्रिस गेल की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स, 27 रन से हार गई. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 170 रन बनाए. जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ये कारनामा क्रिस गेल से पहले युवराज सिंह ने साल 2007 में किया था. पहले टी-20 में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डरबन में 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. उस मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
POST YOUR COMMENTS