क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाकर प्रणव धनावडे ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड
02/07/2016
मुंबई में रहने वाले 15 साल के प्रणव धनावडे ने केवल 323 गेंदों में 1009 रन की नाबाद पारी खेली। प्रणव ने अपनी आतिशी पारी में 129 चौके और 59 छक्के लगाए। वह नाबाद लौटे और टीम ने 3 विकेट पर 1465 रन पर पारी की घोषणा की। क्रिकेट के नए भगवान प्रणव धनावडे ने 117 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। उनसे पहले जून 1899 में इंग्लैंड के जूनियर हाऊस मैच में ऑर्थर कॉलिंस ने 628 नाबाद रन बनाए थे। जबकि भारत की तरफ से उनसे पहले मुंबई के ही पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाए थे। प्रणव इन सबसे बहुत आगे निकल चुके हैं और उसने क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़ डाले।
प्रणव धनावडे की टीम केसी गांधी स्कूल ने पारी की घोषणा की, जिसके बाद उनके साथियों ने प्रणव को चारों ओर से घेर लिया। इतना ही नहीं दर्शकों ने प्रणव का ऑटोग्राफ भी लिया। अब इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कैसे पीछे रहने वाले थे? मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रणव धनावड़े को एक शानदार पारी में 1,000 रन बनाने पर बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर प्रणव को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना दी।
POST YOUR COMMENTS