क्रिकेटरों ने पहली बार ट्विटर पर किया कार्यक्रम का ऐलान
30/06/2016
कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज से 2 महीने के लम्बे दौरे से लौटने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसके आरम्भ का श्रेय कानपुर में स्थित ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम को मिलेगा। 22 सितंबर से टेस्ट सीरीज का यह मैच शुरू होगा। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा इसके बाद दूसरा मैच 30 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। हालांकि पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी इंदौर में कि जाएगी। इस सीरिज का तीसरा मैच 8 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा बीसीसीआई ने कर दिया है। दोनों टीम टेस्ट सीरीज के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज भी साथ में खेलेगी। वनडे सीरीज के यह 5 मैच 16 अक्टूबर को धर्मशाला, 19 अक्टूबर को दिल्ली, 23 अक्टूबर को मोहाली, 26 अक्टूबर को रांची और 29 अक्टूबर को वनडे का आखरी मैच विशाखापत्नम में खेला जायेगा। बीसीसीआई ने इसके साथ ही क्रिकेटरों के जरिए एक नयी अनोखी परंपरा की भी शुरुआत की।
खिलाड़ियों ने ट्विटर पर पहली बार किया कार्यक्रम का घोषणा
एक अनोखी परंपरा की शुरुआत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की । पहली बार भारतीय टीम के शीर्ष क्रिकेटरों ने घरेलू सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया गया है। इस सत्र का आगाज सितंबर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज किया जा रहा है। इस कार्यक्रम कि घोषणा ट्विटर पर भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ने की और ऐसा पहले बार हुआ है। टेस्ट सीरिज कि अगुआई करने वाले विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐलान किया कि न्यूजीलैंड के साथ पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा और इस कार्यक्रम को 22 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
दूसरा टेस्ट मैच का ऐलान बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने किया कि 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा और गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ट्वीट किया कि कोलकत्ता के ईडन गार्डंस को तीसरा और आखरी टेस्ट मैच 8 से 12 अक्टूबर तक चलेगा।अपने ट्विटर हैंडल पर रहाणे ने लिखा, पहली बार महान खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली के स्थल पर टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस क्षण का इंदौर इंतजार कर रहा है, जिस पर भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 30 सितंबर को शुरू होगा जो इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है। यही कोहली ने ट्विट किया, ‘अपने घरेलू सत्र की शुरुआत टीम इंडिया देश के सबसे पुराने में से एक स्थल, कानपुर के ग्रीन पार्क में करेगा, जो टेस्ट सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच होगा और इसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी।’
POST YOUR COMMENTS