क्या ‘बर्ड फ़्लू फैला रहें हैं प्रवासी पक्षी’
02/07/2016
ज्यादातर वैज्ञानिकों का यह मानना है कि “प्रवासी पक्षी” ज़िम्मेदार हैं पूरी दुनिया भर में फैलते हुए विभिन्न प्रकार के ‘बर्ड फ़्लू’ के लिए। वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, “भविष्य में ऐसे देशों के पोल्ट्री फ़ार्म्स में बर्ड फ़्लू के अधिक मात्रा में फैलने की संभावनाएं बताई गयी हैं”। शोधकर्ताओं का कहना था की, ‘पिछले वर्ष ब्रिटेन के बत्तख़ फ़ार्म में पाये गये। बर्ड फ़्लू का एक मामला रूस के प्रवासी पक्षियों के द्वारा यहां तक आया था’। जहां तक कि इस बर्ड फ्लू वायरस से मनुष्यों को ज़्यादा खतरा नहीं था, मगर लंबी यात्रा तय करने वाले इन प्रवासी पक्षियों की निगरानी करना अति आवश्यक है। “एच5एन8 वायरस” के चलते पिछले साल पूर्वी एशिया, रूस, उत्तरी अमरीका और चार यूरोपीय देशों में लाखों प्रवासी पक्षियों को मारा गया था। भारत में बर्ड फ़्लू का कहर 2006 में भी फैला था। इसके बाद 2008 और 2014 में भी बर्ड फ़्लू के कुछ मामले भारत में सामने आयें थे। जिसके कारण केरल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था।
POST YOUR COMMENTS