क्या पड़ोसी कर रहे आपके वाईफाई का इस्तेमाल….
22/08/2016
क्या आपके घर के ब्रॉडबैंड का डेटा निश्चित समय से पहले ख़त्म हो जाता है?
क्या यूट्यूब पर वीडियो चलने में ज्यादा बुफ्फेरिंग होती है ?
आपके वाईफाई को कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई पड़ोसी इस्तेमाल कर रहा है?
आपके वाईफाई का दूसरो द्वारा इस्तेमाल करना आपके डेटा सर्विस के लिए हानि तो है साथ ही ऐसा करने वाला व्यक्ति आपको कानूनी परेशानी में भी डाल सकता है।
अगर आपके ब्रॉडबैंड की स्पीड बहुत अच्छी है, तो ये आपको मुसीबत में डाल सकता है क्योंकि लोग इस तरह की ब्रॉडबैंड सर्विस का पासवर्ड हमेशा जानने की कोशिश में लगे रहते हैं।
यदि आपको लगता है कि कोई आपके वाईफाई से अपने डिवाइस कनेक्ट करके नेट यूज़ कर रहा है तो आपको इस बात का पता जल्द से जल्द लगाना चाहिए और ये पता लगाना बहुत आसान है।
ब्राउज़र के एड्रेस बार में “192.168.1.1” टाइप कीजिए और उसके बाद अपने एडमिन पेज पर जाइये जहाँ पर आपको ‘डीएचसीपी क्लाइंट लिस्ट’ लिखा हुआ दिखाई देगा, वहां पर आपके वाई फाई से कनेक्टेड होने वाली डिवाइस आपको दिखाई दे जाएगी, आप अपनी और दूसरे की कनेक्टेड डिवाइस को आसानी से पहचान सकते है क्योंकि हर डिवाइस का अलग नाम होता है।
आप अपने राऊटर के डिफ़ॉल्ट लॉग इन और पासवर्ड को भी चेंज कर दीजिए। ये पासवर्ड लगभग सभी को पता होता है इसलिए ये पासवर्ड को सबसे पहले चेंज करे, साथ ही सभी डिवाइस में भी नया पासवर्ड डालना पड़ेगा।
आप अपने राऊटर का नाम बदल दे इससे आपके पड़ोसियों के लिए आपके राऊटर की पहचान करना मुश्किल हो जायेगा। वायरलेस सेटिंग मेनू में सर्विस सेट आइडेंटिफायर मतलब एसएसआईडी मिलेगा जहां से आप इसको बदल सकते है।
POST YOUR COMMENTS