‘कॉमेडी नाइट्स’ के आखरी एपिसोड में गुत्थी रोए, इमोशनल हुई ऑडियंस
21/01/2016
कॉमेडी के बादशाह ‘कपिल शर्मा’ का हिट शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का लास्ट एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट होगा। इसमें अक्षय कुमार नजर आएंगे। शो की एक क्लिप वायरल हो गई है। इसमें ‘गुत्थी’ यानी सुनील ग्रोवर रोते नजर आ रहे हैं। शो के सभी आर्टिस्ट और ऑडियंस में बैठे लोग भी इमोशनल दिख रहे हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ 22 जून, 2013 से शुरू हुआ था। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का लास्ट एपिसोड रविवार 24 जनवरी को प्रसारित होगा।
9 जनवरी को लास्ट एपिसोड की शूटिंग हुई थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब फैन्स ने ‘गुत्थी’ से उनका सिग्नेचर सॉन्ग “आप आये है इस बगिया में” गाने की गुज़ारिश की तब गुत्थी(सुनील ग्रोवर) इमोशनल हो गए है पर उन्होंने लोगों की गुजारिश मान ली। गुत्थी ने फैन्स और ऑडियंस से कहा, “इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। मैं इसे बहुत मिस करने वाला हूं। यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दौर था। मैं नहीं जानता कि यह कभी वापस भी आएगा।” कॉमेडी नाइट्स के लास्ट एपिसोड पर अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को प्रमोट करने पहुंचे।
सिद्धू जी ने कहा, ‘मरते दम तक नहीं छोड़ेगे कपिल का हाथ
खिलाड़ी कुमार ने जब कपिल से पूछा कि वे अब सिद्धू जी को काफी मिस करेंगे और जब उन्हें उनके शेर सुनने होंगे तो क्या करेंगे? कपिल ने जवाब दिया, ‘हम दोनों तो एक ही शहर के हैं। जब मन होगा चले जाएंगे उनके पास।’ लेकिन सिद्धू ने तो कपिल का दिल ही जीत लिया, जब उन्होंने कहा, “मैंने इसकी बाजू पकड़ी है और मरते दम तक इसे छोडूंगा नहीं।”
कॉमेडी नाईट के बंद होने की क्या वजह है
चैनल से नाराज होकर कपिल शर्मा ने अपने शो को बंद करने का फैसला लिया। खुद कपिल ने भी एक इंटरव्यू में इस बात को माना है। उन्होंने कहा था, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी और क्वालिटी मेंटेन करने के लिए काफी मेहनत की है।’ पिछले तीन साल से हम ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहे थे, लेकिन जब हमारा शो ऑडियंस को बहुत पंसद आने लगा तो उन्होंने इसी लाइन पर एक नया शो लॉन्च कर दिया। मैं मानता हूं कि चैनल के ऊपर इस बात का दबाव रहता है कि वे हिट शो दें, लेकिन जो शो हिट चल रहा है उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। हालांकि नया शो लॉन्च करना अच्छी बात है, लेकिन एक जैसे कंटेंट और सेलिब्रिटीज नहीं होने चाहिए। मैं चैनल को चला रहे लोगों का सम्मान करता हूं। लेकिन मुझे भीड़ का हिस्सा नहीं बनना, इसलिए अपने शो को यहां से बंद करने का फैसला लिया।
क्यों नाराज हैं कपिल?
माना जा रहा है की, कपिल शर्मा ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ से नाराज हैं। इस शो को कृष्णा अभिषेक होस्ट करते हैं, जो एक्टर गोविंदा के रिश्तेदार हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की तरह ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में भी सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए जाते हैं।
POST YOUR COMMENTS