कैटरीना को मनाने के लिए रणबीर छोडे़ंगे सिगरेट
07/07/2016
बीते कुछ दिनों से रणबीर कपूर और कैटरीना के रिश्तों में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। मिडिया में दोनों के अलग होने की भी खबरें आईं। हालांकि, इस बात से दोनों इंकार करते रहे हैं। हाल ही ये खबर है कि रणबीर, अपनी प्रेमिका कैटरीना को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सिगरेट छोड़ने का निर्णय लिया है। पहले कई बार कैटरीना ने उनसे सिगरेट छोड़ने की बात कर चुकी हैं। वे रणबीर को मेडिकली एडवाइस के लिए एक ऑस्ट्रेलियन क्लीनिक भी लेकर गई थीं। कैट की बात मानते हुए अब रणबीर ने सिगरेट को अलविदा कहने का मन बनाया है। यकीनन साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि, यदि वे सिगरेट पीते पाए जाएं तो उन्हें लोग फर्जी कह सकते हैं। इसी इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपनी मां नीतू सिंह से वादा किया है कि यदि उनकी फिल्म ‘बर्फी’ हिट हो जाती है तो वे सिगरेट पीना छोड़ देंगे। हालांकि, फिल्म तो हिट हो गई, लेकिन रणबीर ने सिगरेट पाना नहीं छोड़ा।
नहीं मनाया कभी ‘वैलेंटाइन डे’ – हाल ही हुए इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया कि, उन्होंने अपने लाइफ में कभी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया है। न ही अपने किसी प्रेमी की उपस्थिति में और न ही उनकी अनुपस्थिति में। हमेशा ‘वैलेंटाइन डे’ पर उन्होंने काम ही किया है। जब सारी दुनिया वैलेंटाइन- डे मनाती हैं, तब कैटरीना अपना काम कर रही होती हैं।
POST YOUR COMMENTS