केरल की निवासी श्रद्धा प्रसाद जो मंगल पर जाने के करीब पहुंच गयी
02/07/2016
‘केरल’ की रहने वाली “श्रद्धा प्रसाद” को मंगल पर भेजने वाले मिशन के अगले दौर में चयन किया गया है। श्रद्धा प्रसाद जिनकी उम्र सिर्फ ‘19 साल’ है। श्रद्धा चुने जाने के पश्चात् हमेशा के लिए मंगल ग्रह पर ही रहने के लिए चली जाएगी।
“मार्स वन संस्था” जो की ‘नीदरलैंडस’ में है ये संस्था ‘साल 2024’ में पूरी दुनिया भर से 4 लोगों का चुनाव करके मंगल ग्रह पर भेज रही है। श्रद्धा प्रसाद ‘कोयंबटूर’ के “अमृता यूनिवर्सिटी” में पढ़ती है।
श्रद्धा प्रसाद ने अगले दौर के चुने जाने के बाद कहा की, “बचपन से ही मेरा अंतरिक्ष की ओर आकर्षण होता रहा है। मुझे शुरू से ही कुछ अलग और रोमांचक करने में बहुत ही मजा आता है। मेरा आत्मविश्वास अगले दौर में चुने जाने के बाद से और बढ़ गया है। मुझे चुनाव की खबर 13 फरवरी को ही मिल चुकी थी, मगर हमें यह किसी से भी बताने की अनुमति नहीं थी। मंगल ग्रह पर अपने परिवार वालों को दोस्तों को नही लेकर जा सकते है उन सबको यही छोड़कर जाना होगा मगर ऐसे सुनहरे मौके जीवन में बार-बार नहीं मिलते हैं। इसलिए इस सुनहरे मौके को मै खोना नहीं चाहती हूँ”।
POST YOUR COMMENTS