केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 125 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता
07/07/2016
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खुशखबरी है। उनके महंगाई भत्ते (डीए) में छह फीसदी की बढ़ोत्तरी निश्चित हो गई है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते जनवरी-2016 से मिलेगा। छह फीसदी बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अब कुल 125 फीसदी डीए मिलेगा। अलग से इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद तो बहुत कम है। उम्मीद है कि सातवें वेतन आयोग के तहत निर्धारित वेतन के साथ इसका भुगतान किया जाएगा। दरअसल जानकारों ने पहले ही आंकलन लगा लिया था कि जनवरी-2016 से डीए में छह फीसदी बढ़ोत्तरी के पूरे आसार हैं। दिसंबर माह का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी होने के बाद उनके आंकलन पर मुहर लग गई और महंगाई भत्ते में छह फीसदी की बढ़ोत्तरी निश्चित हो गई है।
कई सालों से महंगाई भत्ते में वृद्धि का सटीक आंकलन कर रहे सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने यह कहा है कि दिसंबर माह का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 269 अंक है जबकि नवंबर का सूचकांक 270 था। हालांकि अगर दिसंबर के सूचकांक में 13 अंकों की कमी आती तो महंगाई भत्ते में वृद्धि पांच फीसदी तक सीमित रह जाती है और सूचकांक में दो अंकों की वृद्धि होती तो महंगाई भत्ते सात फीसदी बढ़ता लेकिन दोनों ही संभावनाएं बहुत सीमित थीं और इस बारे में पहले से ही अनुमान लगा लिया गया था। ऐसे में छह फीसदी की वृद्धि तय मानी जा रही थी।
इस वृद्धि को दिसंबर माह के सूचकांक में पक्का कर दिया। इस बढ़ोत्तरी से केंद्र के एक करोड़ कर्मचारी एवं पेंशनर्स लाभांवित होंगे। साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को भी इस बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा। हालांकि महंगाई भत्ते में वृद्धि की अलग से घोषणा की सम्भावना बहुत कम है, क्योंकि सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन निर्धारण 125 फीसदी महंगाई भत्ते के आधार पर किया गया है। अगर विशेष परिस्थितियों में महंगाई भत्ते में वृद्धि की अलग से घोषणा होती है तो यह वेतन आयोग के देयों में समायोजित कर दिया जाएगा, दरअसल वेतन आयोग की संस्तुतियां पहली जनवरी 2016 से लागू होनी हैं।
POST YOUR COMMENTS