कृष्णा के बचकाने स्टेटमेंट पर भड़की: प्रीति सिमोस
07/07/2016
कॉमेडी के स्टार कपिल शर्मा की कथित गर्लफ्रेंड और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस जमकर कृष्णा अभिषेक पर भड़कीं। प्रीति ने दोनों के शोज की तुलना में यहां तक कह डाला कि यह वैसा ही है, जैसे कि फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘क्या कूल हैं हम’। प्रीति सिमोस का यह रिएक्शन कृष्णा के उस स्टेटमेंट पर आया है, जिसमे कृष्णा ने कपिल को इनसिक्योर कहा था।
कृष्णा अभिषेक के स्टेटमेंट पर कपिल शर्मा ने कोई भी रिएक्शन देने से इनकार किया। हालांकि, प्रीति सिमोस ने एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक पर अपनी भड़ास निकाली। प्रीति ने कपिल का बचाव करते हुए कहा, इसमें रिएक्ट करने वाली कोई बात है नहीं। कृष्णा ने एक बचकाना स्टेटमेंट दिया है। क्यों कपिल कृष्णा की वजह से इनसिक्योर फील करेंगे। सीधी सी बात है, आप खुद को कपिल शर्मा की कैटेगरी में रखना चाहते हो। आप खुद यह कम्पेरिजन बना रहे हो। क्या किसी और ने कुछ कहा? हालांकि आपने ऐसा किया, जिसका जवाब आपके पहले एपिसोड के बाद ही लोगों के रिएक्शन से मिल गया होगा। आपका काम ही बोलता है। आप क्यों लोगों को बोलने का मौक़ा दे रहे हो। तुम चाहते हो कि लोग तुम्हे और कपिल को कम्पेयर करें, इसलिए कृष्णा ने ऐसा स्टेटमेंट दिया।
शो की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस ने इस बीच इस बात पर भी दुख जाहिर किया कि आजकल रियलिटी शो की सक्सेस को वहां आने वाले सेलिब्रिटीज की संख्या से मापा जाता है। उन्होंने कहा, कॉमेडी शो का मुख्य उद्देश्य लोगों को हंसाना और खुश रखना होता है। सेलिब्रिटीज को दिखाना नहीं। हम या अन्य कोई और कैसे दोनों शोज की तुलना कर सकता है, क्योंकि दोनों शोज एक दुसरे से बिल्कुल भिन्न है। इनकी तुलना करना वैसे ही है ‘जैसे एक तरफ ‘बाजीराव मस्तानी’ और दूसरी तरफ ‘क्या कूल हैं हम’। प्रीति सिमोस के अनुसार अब कपिल कभी कलर्स पर वापसी नहीं करेंगे। फिलहाल कपिल अपने नए शो की तैयारी में बिजी चल रहे हैं।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का कहना था कि कलर्स ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को अच्छी तरह चला रहा था। जब ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में बड़े स्टार्स आने लगे तो कपिल को काफी परेशानी होने लगी। कपिल शर्मा को कलर्स नहीं छोड़ना चाहिए था, जिसने उन्हें ब्रांड बनाया। कृष्णा ने कहा की, कपिल के शो में शाहरुख खान की पहली एंट्री का क्रेडिट चैनल को जाता है। कृष्णा ने कपिल को चैलेंज भी किया। मेरे साथ हेल्दी कॉम्पिटीशन क्यों नहीं करते? भाग क्यों गए? क्यों खुद को असुरक्षित फील कर रहे हो?”
POST YOUR COMMENTS