किस करते वक्त ध्यान रखे ये 6 बातें….
06/09/2016
किस करना रोमांटिक होने के साथ ही इंटिमेट भी होता। अपने पार्टनर के करीब आने का पहला मौका किसिंग ही होता है। लेकिन कुछ लोग किस करते वक़्त कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जो उनके पार्टनर को हर्ट कर सकती। इसलिए किस करते वक़्त इस बात का ध्यान जरुर रखे…
- अगर फ्रेंच किस करते समय आप जीभ का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है तो ऐसा न करे, हो सकता है आपके पार्टनर को यह पसंद न आए। पार्टनर से उनके कंफर्ट के बारे में जरूर पूछें।
- किस करते वक़्त हल्की सी लवबाइट देने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन होठों को बाईट करने में ज्यादा उत्साह न दिखाएं। क्योंकि होंठ काफी सॉफ्ट होते हैं औऱ आसानी से कट सकते हैं।
- किस करते वक्त एक दूसरे को बांहों में भरना और गले लगाना बहुत रोमांटिक होता है लेकिन ध्यान रहे आप इस पल में खोकर इससे आगे न बढ़ें।
अगर आपको रिलेशनशिप में आए काफी दिन बीत चुका है तो आप इस बारे में आप सोच सकते हैं लेकिन अगर आपने थोड़े वक्त पहले ही रिलेशनशिप में आये है तो ऐसा बिल्कुल न करें। - बैलेंस बहुत जरूरी है। किस पैशनेट होना चाहिए। पार्टनर हर्ट न हो इसका खयाल जरूर रखें लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप बिल्कुल पैशन ही न दिखाएं।
- कई बार आप किस करने में इतना खो जाते है कि आपने पार्टनर को सांस लेने को मौका भी नहीं देते। ऐसा न करें।
- लय और रिदम एक अच्छे किस की पहचान होती है। बहुत स्लो या बहुत फास्ट न जाएं। अपने पार्टनर को बराबर मौका दें रिस्पॉन्ड करने का, उस पर हावी न हो जाएं।
POST YOUR COMMENTS