कहानी ‘सबसे चर्चित’ किस की
12/09/2016
यह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं हैं जिसमें कोई हीरो अपनी हीरोइन को किस कर रहा है, बल्कि यह तस्वीर और किस दोनों ही असली और बहुत खास है ।
यह तस्वीर 14 अगस्त 1945 की है जब जापान ने सरेंडर कर दिया था और दूसरा विश्व युद्ध समाप्त हो गया था। जिस कारण एक भयानक युद्ध की समाप्ति हुई।
यह तस्वीर ‘LIFE’ मैगजीन में छपी थी जो मशहूर फटॉग्रफर अल्फ्रेड आइजेनस्टेड ने खींची थी। आज फिर से इस वक़्त को एक बार फिर याद किया जा रहा है क्योंकि तस्वीर में नजर आ रही महिला का निधन हो गया है।
दूसरे विश्व युद्ध की वजह से सभी लोग परेशान थे और जिंदगी अपनी गति से बीत रही थी। तभी अमेरिकन नेवी में सेलर के तौर पर काम कर रहे जॉर्ज अपनी गर्लफ्रेंड मेंन्डोंसा के साथ डेट पर गए थे।
डेट खत्म करके जॉर्ज वापस आ रहे थे और तभी अचानक खबर मिली की जापान ने सरेंडर कर दिया है जिस कारण दूसरा विश्वयुद्ध खत्म हो चुका है। चारों ओर खुशी फ़ैल गयी और लोग झुमने लगे खुशी में । जॉर्ज भी इस खबर से बेहद खुश हो गए।
आप सोच रहे होंगे कि जॉर्ज ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुशी में किस कर लिया होगा। पर ऐसा नहीं है, जॉर्ज को टाइम स्क्वेयर के पास एक नर्स जाती हुई दिखी और उन्होंने उसे बाहों में लेकर किस कर लिया। इसके साथ ही यह ऐतिहासिक पल फटॉग्रफर के कैमरे में कैद हो गया।
दूसरे दिन मैगजीन में यह तस्वीर छपी और हैडलाइन ये थी “ सफ़ेद रंग की ड्रेस पहने यह अपना पर्स और स्कर्ट पकडे हुए है क्योंकि टाइम्स स्क्वेयर के बीचोबीच एक अजनबी सेलर ने अपने होंठ उसके होंठो पर रख दिए हैं।”
जिस लड़की को किस किया वह था उसका नाम ग्रेटा फ्रीडमन था और वह पेशे से नर्स थी । ग्रेटा ने कभी भी ऐसे किस की उम्मीद नहीं की थी। जॉर्ज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह युद्ध ख़त्म होने की खबर से बेहद खुश थे और उन्होंने ड्रिंक भी कर रखी थीं इसलिए ग्रेटा को देखकर वह खुद को रोक नहीं पाए।
दूसरी ओर जॉर्ज की गर्लफ्रेंड ने कहा था कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं हुई कि उन्हें छोड़कर किसी और लड़की को किस कर रहे हैं, मुझे बिलकुल भी बुरा नहीं लगा क्योंकि मैं जॉर्ज की खुशी समझ सकती थी।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 92 साल की ग्रेटा फ्रीडमैन की शनिवार को मृत्यु हो गई। उन्हें न्यूमोनिया हुआ था ।
भले ही ग्रेटा अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके और जॉर्ज के किस की कहानी हमेशा सुनाई जाएगी।
POST YOUR COMMENTS