कलर्स के CEO ने कहा, कपिल अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाए
07/07/2016
कलर्स चैनल पर आने वाला शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ अब बंद हो चुका है। शो के बंद होने को लेकर तमाम बातें हो रही हैं। लेकिन पहली बार इस मुद्दे पर चैनल के सीईओ का बयान सामने आया है। कलर्स के सीईओ ‘राज नायक’ ने कपिल शर्मा की जमकर तारीफ तो की, लेकिनअथ में ये भी कहा कि यह कॉमेडियन अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाया। राज नायक के अनुसार, कपिल शर्मा 10 साल से टेलीविजन पर एक्टिव हैं। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। इसके अलावा वो बेहद टैलेंटेड हैं।
कपिल शर्मा हमारे कॉन्ट्रैक्ट को नजर अंदाज करके किसी दूसरे चैनल पर अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे। यह बेहद गलत बात थी। कपिल शर्मा ने शो में बने रहने के लिए काफी पैसों की डिमांड की, जो हमने पूरी भी की। आखिरकार हमने ही उन्हें प्लैटफॉर्म दिया। ये चैनल का ही आइडिया था कि इस शो को ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ कहा जाए। राज नायक के मुताबिक, शो का ऑरिजनल टाइटल ‘कॉमेडी नाइट्स’ ही था। इस शो ने कपिल को स्टार बनाया और वो सक्सेस को संभाल नहीं पाए। हमें उम्मीद थी कि इस निर्णय से उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा और शो के लिए उनकी ईमानदारी 100 पर्सेंट होगी। हमने कपिल शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी को सेट करने में उनकी मदद की।
कोई भी चैनल इतने अच्छे शो को रिप्लेस नहीं करना चाहेगा। लेकिन बात इतनी आगे बढ़ चुकी थी कि हमें ये करना ही पड़ा। हमने कभी भी कपिल शर्मा को शो छोड़ने के लिए नहीं कहा। लेकिन कपिल खुद ही हमारे साथ खुश नहीं था। कपिल के कारण चैनल को काफी इनेंशियल लॉस हुआ। कभी भी हम चैनल पर दूसरा शो नहीं लाना चाहते थे, लेकिन हमारा स्लॉट खाली था। इसलिए हमें कपिल की जगह कृष्णा अभिषेक को शो में लाना पड़ा। कपिल के आस-पास जो लोग हैं, वो उन्हें गुमराह कर रहे हैं। पर्सनली मुझे कपिल शर्मा का जाना बहुत बुरा लगा।
POST YOUR COMMENTS