कपिल के परिवार का नए अंदाज़
28/04/2016
दो महीनों के ब्रेक के बाद कपिल शर्मा वापस छोटे पर्दे पर आ रहे हैं। वो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को लेकिन नहीं बल्कि ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आ रहे है। शो का नाम और चैनल भले ही बदल चूका हो लेकिन न तो कपिल के हंसाने का अंदाज़ बदला है न ही उनकी कास्ट। हालांकि कपिल और उनका शो जितने चर्चित हुए है उसमें सिर्फ उनका ही नहीं, उनकी पूरी टीम कास्ट का साथ रहा था। अर्थात हम ऐसे कह सकते हैं कि ये लोग न हों तो कपिल शर्मा भी फीके लगेंगे।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में सबसे लोकप्रिय थी गुत्थी। गुत्थी का रोल करने वाले सुनील ग्रोवर पहले से ही कॉमेडी करते थे लेकिन उनकी इतनी फैन फॉलोइंग नहीं थी जितनी इस शो के बाद बढ़ी है। शो में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर महिला के किरदार में इतने रम चुके हैं कि जिन लोगो ने उनके पुराने सीरियल नहीं देखे हो, वे बिल्कुल पहचान नहीं पाएंगे कि वो पुरुष हैं या महिला। अली मानना हैं कि वो दादी के किरदार में इतने लीन हो चुके है कि जब उनकी ब्रेस्ट बॉल्स शूटिंग के बाद हटाई जाती हैं तो उन्हें अजीब सा लगता है। अब बात करते है पलक यानी किकू शारदा ने भी पिछले शो में सबको बहुत हंसाया है। जब तक पलक “ओओओओ….. टॉक टू माई हैंड” न कह दें, शो में मजा नहीं आता था।
कपिल की पत्नी मंजू (सुमोना चक्रवर्ती) को कॉमेडी रोल में देखना मजेदार रहा। दोनों की जोड़ी इतनी हिट हुई कि दर्शक सुमोना को कपिल की असली पत्नी मानाने लगे थे। हालांकि बाद में पता चला कि सुमोना को कपिल तो बहन जैसा मानते हैं। कपिल के नए शो में सुमोना किस अंदाज में नजर आएगी, इसका इंतजार सबको है। कपिल के नौकर राजू यानी चंदन प्रभाकर न होते तो शायद शो में मजा अधूरा रह जाता। कपिल के शो से ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन’ के विजेता चंदन को नयी पहचान मिली। कपिल के नौकर के नाम से उन्हें लोग जानते हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक बाद फिर वो साथ नजर आयेगे तो मजा दोगुना होना पक्का है।
’22 ईयर ओल्ड’ पिंकी बुआ (उपासना सिंह) भले ही कपिल के नए शो का हिस्सा नहीं होंगी लेकिन पिछली बार अपने किरदार से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। आखरी में इस परिवार के खास सदस्य बन चुके हैं नवजोत सिंह सिद्धू। पूरी कास्ट के साथ साथ सिद्धू भी कपिल के नए शो का हिस्सा बने है। जितने शेर उन्होंने कपिल के पिछले शो में सुनाए उतने शायद कहीं नहीं सुनाए होंगे। कपिल की ये फॅमिली अब क्या नया लेकर आती हैं और कौन किस किरदार में दिखाई देगे, ये 23 अप्रैल की रात ‘द कपिल शर्मा शो’ देखने के बाद पता चल जाएगा।
POST YOUR COMMENTS