कन्याकुमारी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हादसे में 10 यात्री घायल हुए
07/07/2016
शुक्रवार तड़के की सुबह में कन्याकुमारी–बेंगलूरू एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में ट्रेन की कई बोगियां पलट गई। यह घटना तमिलनाडु के सोमनयाकनपट्टी और पत्चुर स्टेशन के बीच में हुई। इस दुर्घटना में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से पलट गए। इस घटना में ट्रेन ने बैठे कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हो गए।
हालांकि, अभी तक इस घटना की वजह से किसी के मौत की खबर नहीं है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचावकर्मी वहा मौके पर पहुंच चुके हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। ट्रेन पलटने की वजह से पूरा रूट बाधित हो गया है। हार्बर रूट से जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। फिलहाल पटरी से बोगियों को हटाने का काम चल रहा है। इस दौरान रेलवे के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना के अनुसार अभी सब कुछ नियंत्रण में है और राहत व बचाव कार्य जारी है।
POST YOUR COMMENTS