कई विभागों ने बड़ी संख्या में निकालीं नौकरियां…
30/03/2017
बड़ी संख्या में कई विभागों ने नौकरियां निकाली हैं। किस विभाग में कितनी नौकरियां निकली हैं और कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन, जानने के लिए आगे पढ़े…
1203 पद के लिए कर्नाटक के कॉलेजों में लेक्चरर
1203 पदों पर कर्नाटक में गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में लेक्चरर की वेकंसी निकली हैं। इन पर भर्ती के लिए कर्नाटक एग्जामिनेशंस अथॉरिटी (केईए), बेंगलुरु की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मांगे गए हैं।
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की आखिरी तरीक = 6 अप्रैल
फीस सबमिशन की आखिरी तरीक = 10 अप्रैल
वेबसाइट = www.kea.kar.nic.in
ऐसे करें आवेदन = वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के स्टेप्स फॉलो करें।
645 पद के लिए तेलंगाना पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक
डाक विभाग ने तेलंगाना पोस्टल सर्किल के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्रामीण डाक सेवक के 645 पदों पर वेकंसी निकाली हैं। इन पर भर्ती के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मांगे गए हैं।
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की आखिरी तरीक = 19 अप्रैल
वेबसाइट = www.appost.in
ऐसे करें आवेदन = वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के स्टेप्स फॉलो करें।
जम्मू-काश्मीर में RMSA के तहत 550 टीचरों के लिए निकली वेकंसी
जम्मू ऐंड काश्मीर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के अंतर्गत नूर सोसाइटी, स्टेट इंप्लीमेंटिंग सोसाइंटी ने सेकंड्री लेवल पर सब्जेक्ट स्पेसिफिक टीचर के 550 पदों पर वेकंसी निकाली हैं। ये पोस्ट कॉन्ट्रैक्चुअल हैं। इन पर भर्ती के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मांगे गए हैं। कैंडिडेट जम्मू ऐंड काश्मीर स्टेट का पर्मानेंट रेजिडेंट होना चाहिए।
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की आखिरी तरीक = 10 अप्रैल
ई-चालान से बैंक में फीस सबमिशन की आखिरी तरीक = 11 अप्रैल
वेबसाइट = www.rmsa.jk.gov.in
ऐसे करें आवेदन = वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के स्टेप्स फॉलो करें।
529 पदों के लिए UPPSC ने निकालीं वेकंसी
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने डायरेक्ट भर्ती के तहत अलग अलग विभागों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर वेकंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
आखिरी तरीक = 18 अप्रैल
फीस सबमिशन की आखिरी तरीक = 13 अप्रैल
हार्डकॉपी सबमिशन की आखिरी तरीक = 9 मई
वेबसाइट = uppsc.up.nic.in
ऐसे करें आवेदन = वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। ऑल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। सीधी भर्ती के आगे आवेदन ऑप्शन पर जाएं। ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर, जरूरी डॉक्युमेंटस अटैच कर स्पीड व रजिस्टर्ड पोस्ट से कमिशन ऑफिस भेजें।
229 पद के लिए हरियाणा के न्यायालयों में क्लर्क की निकाली वेकंसी
हाईकोर्ट पंजाब व हरियाणा के अंतर्गत सोसायटी फॉर सेंट्रलाइज्ड भर्ती ऑफ स्टाफ इन सब ऑर्डिनेट कोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड III के 229 पदों पर वेकंसी निकाली हैं। इन पर भर्ती के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मांगे गए हैं। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तरीक = 18 अप्रैल
वेबसाइट = www.highcourtchd.gov.in
ऐसे करें आवेदन = वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें। भर्ती ऑप्शन पर क्लिक करें। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के स्टेप्स फॉलो करें। फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंटआउट फ्यूचर रिफ्रेंस के लिए रख लें।
केनरा बैंक में 101 पद
केनरा बैंक ने स्पेशल भर्ती के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर (सर्टिफाइड इथिकल हैकर्स, साइबर फॉरेंसिक ऐनालिस्ट, ऐप्लिकेशन सिक्यॉरिटी टेस्टर्स, इन्फर्मेशन सिक्यॉरिटी ऐडमिनिस्ट्रेटर) के 101 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
आखिरी तरीक = 5 अप्रैल
वेबसाइट = www.canarabank.com
ऐसे करें आवेदन = वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। करियर ऑप्शन पर क्लिक करें। भर्ती पर जाएं। ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म के स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें।
हिमाचल प्रदेश के जेल विभाग में वार्डर (पुरुष) के 39 पद की वेकंसी
हिमाचल प्रदेश प्रीजंस ऐंड करेक्शनल सर्विसेज डिपार्टमेंट में वार्डर (पुरुष) के 39 पदों पर वेकंसी निकली हैं। इन पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनफलाइन ऐप्लिकेशन मांगे गए हैं। आवेदक को हिमाचल प्रदेश का बोनाफाइड रेजिडेंट होना चाहिए।
ऐप्लिकेशन पहुंचने की आखिरी तरीक = 15 अप्रैल को 5 PM तक
वेबसाइट = www.himachal.nic.in
ऐसे करें आवेदन = वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें और ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें। ऐप्लिकेशन फॉर्म भरकर मांगे गए डॉक्युमेंट्स के साथ भेजें।
POST YOUR COMMENTS