ऑटो एक्सप्रो 2016 के दौरान ड्रेस में असहज दिखीं आलिया भट्ट
07/07/2016
नई दिल्ली में बुधवार को ऑटो एक्सप्रो 2016 में एक पॉपुलर ऑटो मोबाइल कंपनी की लैविश कार को आलिया भट्ट ने प्रेजेंट की। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट डिजाइनर प्रबल गुरांग के ब्लैक गाउन में स्पॉट की गईं। इस बीच उनके साथ क्रिकेटर विराट कोहली भी मौजूद थे। अलिया ने अपने लुक को रेड लिपस्टिक और सिल्वर-ब्लैक हील्स से कम्पलीट किया। इस दौरान आलिया भट्ट ने जो ब्लैक गाउन पहना था उसमें वह काफी असहज दिखीं।
आलिया ड्रेस ही संभालती रहीं – ऑटो एक्सप्रो 2016 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ नजर आईं आलिया भट्ट इस डिजाइनर ड्रेस में काफी असहज दिख रही थी। ड्रैस के ओवरलेपिंग स्लिट की वजह से आलिया को चलने में काफी प्रॉब्लम हो रही थी। ओवरऑल देखा जाए तो अलिया इस ड्रेस में ब्यूटीफुल लगने के साथ अनकम्फर्टेबल नजर आईं। आलिया पूरे टाइम ड्रैस संभालती हुईं नज़र आई। इससे पहले भी अलिया के साथ ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनियां’ के प्रमोशन के दौरान ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से उन्हें असहज होना पड़ा था।
POST YOUR COMMENTS