‘एयरलिफ्ट’ की कमाई ने सबको चौकाया, तोड़े सारे रिकॉर्ड
08/07/2016
कुवैत पर हुए अगस्त 1990 में इराक हमले के बाद वहां एक लाख 70 हजार भारतीयों के फंस जाने और फिर वहां से सभी भारतीयों को सुरक्षित भारत ले आने की कहानी पर बनी फिल्म ‘एयलिफ्ट’ ने कमाई के नए झण्डे गाड़ दिए हैं। पहले हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साबित कर दिया है कि यह साल की पहली बड़ी हिट फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म ने अभिनेता अक्षय कुमार को खासा फायदा पहुंचाया है। इस फिल्म में अभिनय के लिए अक्षय कुमार की खूब तरीफ हो रही है। अब आलोचकों की तारीफ बटोरने के बाद खिलाड़ी कुमार बॉक्स ऑफिस पर भी किंग साबित हो रहे हैं।
अक्षय कुमार की यह फिल्म उनकी कैरियर की चौथी बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। हर साल अक्षय कुमार करीब पांच-छह फिल्में करते हैं, इसके बावजूद उनकी अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. जिनमे ‘एयरलिफ्ट’ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इससे आगे उनकी फिल्में ‘राउडी राठौर’, ‘ब्रदर्स’ और ‘सिंह इज ब्लिंग’ ही हैं। अभिनेता अक्षय कुमार की इस फिल्म को बनाने में कुल 40 करोड़ रुपयों का खर्च आया था। अगर फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ 65 करोड़ रुपये तक कमा लेती है तो इसे सुपरहिट की श्रेणी में रखा जाएगा। लेकिन इसके पहले वीकेंड की कमाई देखकर लगता है, फिल्म इससे कहीं आगे जाएगी।
फिल्मों की कमाई का विश्वसनीय जायजा रखने वाला वेब पोर्टल बॉलीमूवीरिव्यूज डॉट कॉम के अनुसार राजा कृष्णा मेनन निर्देशित, अक्षय कुमार और निम्रत कौर अभिनीत फिल्म ‘एयरिलफ्ट’ ने पहले हफ्ते में 54.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 12.35 करोड़, दूसरे दिन 14.56 करोड़ और तीसरे दिन 16.5-17.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद सोमवार को फिल्म से कुछ खास करने की उम्मीद नहीं की जाती थी। लेकिन फिल्म ने सोमवार को भी अपनी रफ्तार को कायम रखा। हालांकि रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट जरुर आई। लेकिन सोमवार को छुट्टी ना होने के बावजूद भी फिल्म की कमाई बेहतर रही। फिल्म ने सोमवार को 10.40 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई पहले चार दिन में 50 करोड़ पार कर गई है। फिल्म ने पहले चार दिन में 54.70 करोड़ की कमाई की है। गणतन्त्र दिवस की मौके पर फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद लगायी जा रही है। मंगलवार को छुट्टी होने की वजह से फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है। फिल्म ने हर दिन पहले के मुकाबले अगले दिन ज्यादा दर्शक बटोरने में सफल रही है। फिल्म व्यापार विश्लेषक इसे एक बेहतरीन ट्रेंड मान रहे है। फ़िलहाल फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ से 100 करोड़ रुपये तक की कमाई के उम्मीद लगायी जा रही हैं।
POST YOUR COMMENTS