इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला स्मार्टफ़ोन
04/07/2016
वह स्मार्टफोन ही कैसा जो आपके दिल को ही न भाये. हर साल की तरह इस साल भी एपल ने अपने दीवानों के लिए नया आईफ़ोन पेश किया है लेकिन इस बार पहले की तरह लोगो में उसके लिए दीवानगी नहीं दिखी. अगर किसी स्मार्टफ़ोन ब्रांड ने इस साल अपने ग्राहकों का मन मोहा हैं, तो वह था वन प्लस. वन प्लस की खूबी ये है कि उसमें एक से बढ़कर एक फ़ीचर का इस्तेमाल किय गया हैं जो सभी बड़े स्मार्टफ़ोन ब्रांड को टक्कर दे रहा हैं. लेकिन दूसरे स्मार्टफ़ोन के मुक़ाबले क़ीमत में वह बहुत कम है.
इस साल यह तय हुआ है कि मात्र एक बहुत बढ़िया फ़ीचर देकर कोई कंपनी कुछ ग्राहकों को स्मार्टफ़ोन बेच सकती है. लेकिन अगर किसी स्मार्टफ़ोन को लोगों के बीच हिट करना हो, तो उसके लिए फ़ीचर को ज़्यादा से ज्यादा बढ़िया होने चाहिए. हम आपको बताते हैं उन स्मार्टफ़ोनों के बारे में, जो ख़बरों में तो रहे, और पसंद भी किए गए. लेकिन कुछ मायनों में लोग इनसे निराश भी हुए. इस साल आए नए आईफ़ोन के मॉडल 6S प्लस ने दुनियाभर में धूम मचा दी. उसके A9 चिप की तेज़ी और 14 घंटे के टॉकटाइम वाली बेहतर बैटरी ने दुनियाभर के लोगों के बीच उसकी पसंद को बरक़रार रखा.
फ़ोटो स्टोर करने की नई तकनीक ने लोगों का दिल जीत लिया क्योंकि आईफ़ोन के कैमरे को अब सभी लोग बहुत पसंद करते हैं. लेकिन शुरुआती उत्साह के बाद भारत में आईफ़ोन 6S और 6S प्लस की मांग तेज़ी से घटने लगी. सबसे महंगे मॉडल की क़ीमत 90,000 रुपए से भी ज़्यादा अमीरों की भी जेब पर भारी पड़ रही थी. ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक़, “कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की क़ीमत को कम कर दिया, जब उन्होंने देखा कि स्मार्टफ़ोन की बिक्री त्योहारों के बाद तेज़ी से कम हो रही थी.”
इस साल सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन में बड़े साइज़ का सैमसंग के गैलेक्सी नोट 5 को माना जा सकता है. कंपनी ने इसमें ऐसा सॉफ़्टवेयर दिया है जिसमें बहुत सारे ऐसे फ़ीचर हैं, जो आपको दूसरे स्मार्टफ़ोन में नहीं मिलेंगे. इसके एस पेन और उससे स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वालों ग्राहको को होने वाली आसानी को लोगों ने बहुत सराहा हैं. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपने सॉफ़्टवेयर को थोपने के कारण ही सैमसंग को चीन में ग्राहकों और अदालत का ग़ुस्सा झेलना पड़ा. इसके बावजूद भी लोगों का माना है कि सैमसंग का ये इस साल का सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन था. ब्लैकबेरी के पहले एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफ़ोन प्रीव पर ग्राहको की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है. इसके साथ- साथ ब्लैकबेरी का जाना-माना की बोर्ड भी है.
एंड्राइड के ऐप, ब्लैकबेरी की सिक्योरिटी और कीबोर्ड का ये एक अच्छा मेल है. जितने लोगो ने ब्लैकबेरी को छोड़कर एंड्राइड स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल किया हैं उनके लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है. माना जाता है की , 50,000 रुपए से ज़्यादा का ये स्मार्टफ़ोन कई लोगों के लिए महंगा साबित हो सकता है क्योंकि उतने पैसे में उन्हें एपल का आईफोन 5S मिल सकता है. और लोगों को मानना है कि एप्पल का फ़ोन ब्लैकबेरी फ़ोन से ज्यादा बेहतर होता है. वन प्लस इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाला स्मार्टफ़ोन रहा था. उसे खरीदने वालों ग्राहको को शुरुआत में उसके प्रोसेसर स्नैपड्रैगन को लेकर कुछ परेशानियां झेलनी पड़ीं. लेकिन एक बार कंपनी ने इस समस्या को दूर कर दिया तो फिर लोगों के बीच ये सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला स्मार्टफ़ोन वन प्लस बन गया. सेल्फ़ी पसंद करने वाले लोग इसके 13 मेगापिक्सेल कैमरे के दीवाने हो रहे. मेटल फ्रेम के बने इस स्मार्टफ़ोन में इतने फ़ीचर मिल रहे है और वो भी सैमसंग S5 की आधी क़ीमत पर इसके कारण कि कई देशों में इसने लोगों का मन जीत लिया. इस साल एक कैमरा फ़ोन जोकि लोगो के बीच हिट रहा तो वह LG का G4 होगा.
POST YOUR COMMENTS