इस उपाए से रुकेगा बालों का झाड़ना, बस आपको खर्च करने पड़ेंगे 5 रूपये…
28/03/2017
आज के समय में बालों का गिरना आम बात हो गयी हैं। अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं तो अपनाये ये उपाए। जीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन E, कार्बोहाइड्रेट्स, मिनरल्स और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है।ब्यूटी एक्सपर्ट निक्की बावाके अनुसार जीरे को रात भर पानी में भिगो दें। इस पानी को सुबह चेहरे और बालों में लगाने के से 10 ब्यूटी बेनिफिट्स होते हैं….
- जीरे को पानी में डालकर उबाल लें इस पानी को गुनगुना करके सिर धोने से बालों का झड़ना रुक जाता है।
- एक चम्मच जीरे को पानी में डालकर उबाल लें इस पानी को गुनगुना करके नहाने से रैशेज और खुजली दूर होती हैं।
- जीरे को पीसकर दही में मिलाएं इसे बालों की जड़ो में लगाने से Dandruff दूर होता हैं।
- जीरे को रात भर पानी में भीगकर रख दें दिन में तीन-चार बार इस पानी से मुहं धोने से एक्ने साफ़ होता हैं।
- जीरे का पाउडर ओलिव ऑइल और अंडे के योक में मिलाकर सिर पर लगाने से बाल लम्बे होते हैं। और यह बालों की चमक बढ़ाने में भी मदद करता है।
- जीरे के पाउडर में चुटकी भर हल्दी पाउडर और शहद मिलकर लगाने से फेयरनेस बढती है।
- जीरे को पीसकर इसमें दही और गुलाब जल मिलाकर लगाने से सन टैनिंग दूर होता हैं।
- जीरे को पीसकर बेसन और कच्चे दूध में मिलकर चेहरे पर लगाने से रिंकल्स से बचाव होता है।
- जीरे पाउडर को आटे के चौकर में मिलाकर स्किन पर लगाने से संवेलापन दूर होता है।
- जीरे पाउडर में मसूर की दाल का पेस्ट मिलाकर स्किन पर लगाने से झाइयाँ ठीक होती है।
POST YOUR COMMENTS