आ रहे हैं नवाज शरीफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में
02/07/2016
प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में नरेन्द्र मोदी ने लिए सभी सार्क देशों केप्रमुखों के साथ साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ को भी आमंत्रित किया है, लेकिन मोदी के निमंत्रण भेजे जाने के 24 घंटों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ, प्रशासन यह तय नहीं कर पा रहा था कि आखिर क्या किया जाए? लेकिन इस न्योते का विचार देर रात तक हो गया और यह भी तय किया गया कि शरीफ हिंदुस्तान आ रहे हैं। इस पूरे फैसले में सबसे अहम बात तो यह है कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी की इस गैर परंपरागत राजनयिक कोशिश ने प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ सरकार को इतना आश्चर्यचकित कर दिया है कि पाकिस्तान के राजनीतिकऔर सैन्य प्रतिष्ठान के लोगो की समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें? लेकिन देर रात पाकिस्तान के सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ भारत आ रहे हैं।
शुक्रवार की सुबह से लेकर देर रात तक पाकिस्तान की सरकार काफी असमंजस और सोच में थी। प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ कि दिली इच्छा तो यही थी कि वे नरेन्द्र मोदी जी के न्योते को स्वीकारकर लें और भारत आयें लेकिन कहीं न कहीं पाकिस्तानी सेना का डर भी उन्हें सता रहा था। ये तो पहले से तय था कि पाकिस्तानी सेना की हरी झंडी मिलने के बाद ही नवाज शरीफ 26 मई को दिल्ली में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे लेकिन यह समझा जाता हैकि काफी उथलपुथल के बाद उन्हें सेना से स्वीकृति मिल पाई है।
ऐसा ही प्रयास तेरह वर्ष पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने किया थालेकिन तब वे सिविल और सैन्य, दोनों ही प्रशासनों के मुखिया थे। अगर नवाज शरीफ भारत आते हैं तो यह पूरा कार्यक्रम भारत-पाकिस्तान का मामला बन जाएगा हालांकि 6 अन्य सार्क देशों के प्रमुख भी इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहें है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सार्क नेताओं के सम्मान में 26 मई को हैदराबाद हाउस में एक भोज का प्रबंधन किया गया है और अगले दिन नरेन्द्र मोदी प्रत्येक नेताओ से अलग-अलग मिलकर बातचीत भी करने वाले हैं। इस अवसर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मौजूद नहीं हो पाएंगी क्योंकि वे 25-26 मई को जापान के दौरे में होंगी लेकिन उन्होंने अपनी जगह संसद के स्पीकर को जाने को कहा है जो 25 मई को ही भारत में आ जाएंगी। देर रात पाकिस्तान से आ रही खबरों से यह पता चलता है कि नवाज शरीफ के दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में आने का रास्ता साफ हो गया है।
POST YOUR COMMENTS