आमिर की जगह कौन लेगा, समय आने पर पता चल जायेगा : महेश शर्मा
02/07/2016
केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डॉक्टर ‘महेश शर्मा’ ने कहा, समय आने पर इसकी जानकारी लोगों को दे दी जाएगी ,कि ‘अतुल्य भारत’ का नया ब्रांड एंबेसडर कौन होगा। राज्यमंत्री महेश शर्मा से पूछा गया कि मीडिया में ऐसी ख़बरें चर्चा हैं कि अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान की जगह ले सकते हैं. इस खबर पर वो क्या कहेंगे तो महेश शर्मा ने कहा, “समय आने पर भारत सरकार ‘अतुल्य भारत’ अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर के नाम पर विचार करेगी.”
केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा, “आमिर ख़ान का ‘अतुल्य भारत’ के लिए कांट्रैक्ट एक एजेंसी के जरिए था. उन्हें जो काम सौपा गया था, वह काम अब पूरा हो चुका है. भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ही पर्यटन मंत्रालय ‘अतुल्य भारत’ अभियान चलाता है और दस सालों से आमिर ख़ान इसके ब्रांड एंबेसडर रहे हैं.” आमिर के योगदान के बारे में उन्होंने कहा, “किसी भी व्यक्ति के काम का आकलन देश की जनता करती है. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि आमिर ख़ान के काम का फ़ैसला भी जनता ही करेगी.”
राज्यमंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने पर्यटन मंत्रालय के लिए अभिनेता आमिर ख़ान के योगदान के लिए उनका आभार जताया. इससे पहले आमिर ख़ान ने ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी सेवाएं समाप्त करने के लिए भारत सरकार के फ़ैसले पर कहा था, “मेरी सेवाएं ब्रांड एंबेसडर के रूप में ख़त्म करने के भारत सरकार के फ़ैसले का मैं सम्मान करता हूँ.”
आमिर ख़ान ने कहा था, “यह मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है कि मैं 10 वर्षो तक ‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर रहा. अपने देश की सेवा करते हुए मैं बहुत खुश था और आगे भी देश की सेवा करता रहूँगा.” भारत सरकार के इस फ़ैसले को आमिर ख़ान के असिहष्णुता संबंधी बयान से मिलाकर देख रहे हैं.
POST YOUR COMMENTS