Saturday, 25/3/2023 | 4:34 UTC+0
Breaking News, Headlines, Sports, Health, Business, Cricket, Entertainment

आपका बच्चा भी पा सकता 5 हज़ार तक का इनाम…

Adhar Hero

अगर आपके बच्चे की आवाज़ प्यारी सी है और आपका बच्चा नटखट है तो ये अदा उसे 5000 रूपये का इनाम दिला सकती हैं। इनाम सिर्फ एक बच्‍चे को नहीं बल्‍कि‍ कई बच्‍चों को मि‍लेगा। दरअसल सरकार ने बच्‍चों के जरि‍ए आधार कार्ड को प्रमोट करने की स्‍कीम तैयार की है। जि‍न बच्‍चों को सेलेक्ट किया जाएगा उन्‍हें पांच हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक का इनाम दि‍या जाएगा। इसमें हि‍स्‍सा लेने के लि‍ए उम्र की सीमा नहीं है, हां आपके बच्‍चे को बोलना आना चाहि‍ए।

बनाएं 30 सेकंड का वीडियो

आपको बस अपने बच्चे का 30 सेकंड का विडियो बनाना होगा। विडियो में आपके बच्‍चे को आधार कार्ड क्‍यों जरूरी है और आधार कार्ड के क्‍या फायदे हैं या फि‍र आधार कार्ड उनके कि‍सी जानकार के काम कैसे आया, ये सभी जानकारियां देनी होंगी। इस कैंपेन का नाम सरकार ने ‘आधार की कहानी बच्‍चों की जुबानी’ रखा है।

ये हैं शर्तें

वीडि‍यो पूरी तरह से आपका बनाया हुआ होना चाहि‍ए। इससे कि‍सी की धार्मि‍क भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा कुछ नहीं होना चाहि‍ए। सेलिब्रिटीन वगैरा की आवाज का इस्‍तेमाल या उनकी बोली की नकल नहीं करनी है। कि‍सी दूसरी एंट्री का डुप्‍लीकेट न लगे। इसमें कि‍सी आपत्‍ति‍जनक तस्‍वीर या शब्‍दों का इस्‍तेमाल नहीं होना चाहि‍ए।

इस ईमेल पते पर भेज सकते हैं वीडियो

[email protected] पर भेज सकते हैं। We Transfer जैसी फाइल शेयरिंग साइट्स के जरिए इस पर वीडि‍यो का लिंक भी भेज सकते हैं। इसके अलावा www.facebook.com/AdhaarOfficial/ पर प्राइवेट मैसेज के माध्‍यम से वीडि‍यो भेज सकते हैं। ट्रवि‍टर हैंडल है @UIDAI https://twitter.com/UIDAI

ऐसे चुना जाएगा विजेता

ये हुए विडियो में से 70 विडियो को जज द्वारा सेलेक्ट किया जायेगा। इनमें खासतौर पर ये 3

चीजें नोट की जाएंगी।

वीडि‍यो के माध्‍यम से दि‍या जाने वाला संदेश

क्रि‍एटि‍वि‍टी

एंटरटेनमेंट का स्‍तर

जि‍न वीडि‍यो को चुना जाएगा, उन्‍हें भेजने वाले से ई-मेल या फोन के जरि‍ए 3 मई तक संपर्क कि‍या जाएगा। यदि आपके पास किसी तरह का कॉल या एसऍमएस नहीं आया तो इसका मतलब आपका विडियो सेलेक्ट नही किया गया है। हालांकि‍ बाद में भी उन वीडि‍यो पर वि‍चार कि‍या जा सकता है।

15 मई तक भेजें एंट्री

15 मई 2017 को विडियो भेजने की लास्ट तारीख है। अगर कि‍सी बच्‍चे का बैंक एकाउंट नहीं बना है तो पैरेंट्स अपना आधार नंबर और आधार से जुड़े बैंक एकाउंट की नंबर की डि‍टेल देंगे। ये डि‍टेल्स उन्‍हें तभी देनी होंगी, जब उनसे मांगी जाएगी। यानी जब उनके बच्‍चे का वीडि‍यो उन 70 वि‍डि‍यो में शामि‍ल होगा।

पा सकते हैं 5 से 10 हजार रुपए तक के इनाम

सभी सिलेक्टेड विडियो को 5000 रूपये तक का इनाम नहीं मिलेगा। 20 बेस्‍ट वीडि‍यो को 5–5 हजार और बाकी के 50 वीडि‍यो को 10-10 हजार रुपए का इनाम दि‍या जाएगा। इनाम की राशि‍ उसी बैंक एकाउंट में भेजी जाएगी जो आधार से जुड़ा होगा। आप https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन कर इस योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Advertisment

POST YOUR COMMENTS

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2022-23 News18Network | Derben Clove by News18Network Our Partner Indian Business And Mobile Technology