आदित्य चोपड़ा की पत्नी रानी मुखर्जी बनेंगी निर्देशिका
02/07/2016
आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद रानी मुखर्जी अब रानी चोपड़ाहो गईं हैं। भारत के सबसे बड़े फ़िल्मी बैनर यशराज फिल्म के प्रमुख सर्वेसर्वा उनके पति आदित्य चोपड़ा हीहैं। आदित्य चोपड़ा की खूबी यह है की की वह कई फिल्मो का निर्देशन एक साथ करते हैं। सुनने में यह आया है कि अब रानी मुखर्जी भी इसी बैनर तले एक फिल्म निर्देशित करने जा रही है। वैसे भी इस समय रानी मुखर्जी के पास ज्यादा काम नहीं है।
रानी मुखर्जीइस समय एक फिल्म ‘मर्दानगी’ ही कर रही हैं, जो लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, इसमें रानी मुखर्जी का काम लगभग पूराहो गया है। अपने उम्र के इस राह पर हीरोइन के रूप में उन्हें ज्यादा फिल्में मिलेंगी यह तो नहीं दीखता है। फिल्मो को निर्देशित करने के काम के बारे में सोचने का निर्णय उनका बिलकुल ठीक है। सूत्रों से यह पता चलता है कि निर्देशन में रानी की बहुत रूचि है। वे अपने निर्देशन द्वारा अपनी पसंद की एक फिल्म बनाना चाहती हैं।सूत्रों की मने तो यह पता चलता है कि वो कोण सी फिल्म बना रही है इसका पता आने वाले कुछ महीनो में चल जायेगा।
POST YOUR COMMENTS