आजमाए हाथ योग गुरु बाबा रामदेव ने पहलवानों को किया चित
02/07/2016
हरिद्वार के एक कुश्ती के अखाड़े पर “योग गुरु बाबा रामदेव” ने आजमाए हाथ, कई पहलवानों को कर दिया चित। जैसा की अप सब जानते ही है की बाबा रामदेव जिन्होंने योग क्षेत्र में महारत हासिल प्राप्त की हुयी है उन्होंने ने आज कुश्ती के अखाड़ें में भी अपनी महारत दिखाई । बाबा रामदेव जो की काफी पहले कुश्ती छोड़ चुके थे उनमे आज भी कई पहलवानों को पछाड़ने की दमखम दिखाई। उन्हें देख कर बिल्कुल ये नहीं लगता कि वह कुश्ती काफी पहले छोड़ चुके हैं। बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बतचीत करते हुए ये कहा कि गाय का दूध और गाय के दूध से बनी खीर खाकर आप भी पहलवानों जैसे दमखम प्राप्त कर सकते हैं।
योग गुरु बाबा रामदेव उतरे “पीके” के विरोध में
राजधानी। बाबा रामदेव भी कूद पड़े आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के विरोध में। बाबा रामदेव ने ‘पीके’ के खिलाफ लोगो को बहिष्कार करने की याचिका की। रामदेव का कहना है कि इस फिल्म में देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। द्वारकापीठ के “शंकराचार्य सत्यानंद सरस्वती जी” भी ‘पीके’ के खिलाफ नाराजगी जताया। वही पर भाजपा के नेता “लालकृष्ण आडवाणी” और फिल्म आलोचकों ने फिल्म ‘पीके’ की तारीफ की है।
POST YOUR COMMENTS