अब Aircel लेकर आया फ्री डेटा और Unlimited वॉयस कॉलिंग पैक
11/10/2016
अब टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर Aircel भी सस्ते डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर्स की रेस में लग गयी है। कंपनी 1जीबी और 2 जीबी फ्री 3G डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पैक लेकर आई है। एयरसेल के रीजनल मैनेजर अनिल गुप्ता का कहना है कि “हमारे लेटेस्ट प्रोडक्ट को डेटा और मोबाइल इंटरनेट सिनेरियो को ध्यान में रखकर बनाया है। हम चाहते हैं कि हम अपने ग्राहकों की उम्मीद पर खड़ा उतरे जिसके लिए हम दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं और उनके लिए सस्ता पैक लेकर आए हैं।”
एयरसेल का ऑफर
ग्राहकों को इन पैक्स में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा के साथ ही पैक के अनुसार ही फ्री डेटा भी दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को 349 से लेकर 649 रुपए कीमत में उपलब्ध पैक रिचार्ज कराना होगा। इसके साथ ही एयरसेल दो और पैक लेकर आई है। इसमें 409 रुपए कीमत में 10 जीबी 3जी डेटा और 41 रुपए में 1जीबी 3जी डेटा ग्राहकों को मिलेगा इसकी वैधता भी 28 दिन की होगी। इतना ही नहीं, कंपनी ने 79 रुपए वाला स्पेशल रिचार्ज की भी घोषणा की है। 28 दिन वाले इस पैक में लोकल कॉल 10 पैसे और एसटीडी कॉल के लिए 25 पैसे लगेंगे।
किसमें मिलेगा कितना फायदा
349 रुपए वाला पैक – 1 जीबी 3G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल एयरसेल कॉलिंग
448 रुपए वाला पैक – 1 जीबी 3G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग
649 रुपए वाला पैक – 2 जीबी 3G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग
409 रुपए – 10 जीबी 3जी डेटा
79 रुपए वाला पैक – लोकल कॉल 10 पैसे और एसटीडी कॉल 25 पैसे में
हालांकि अभी इस ऑफर का लाभ सिर्फ कोलकाता में लिया जा सकता है।
2 Comments
Mangat Singh
16/10/2016very good plan from Aircel.
Mangat Singh
16/10/2016very good plan from Aircel.